गोली की स्पीड से भागा ये स्टॉक! FIIs ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव 50 पैसे से कम; Adidas-FILA हैं क्लाइंट

पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.32 फीसदी टूटा है. बीते तीन महीनों में इसमें 38.71 फीसदी और एक साल में करीब 56.32 फीसदी की गिरावट आई है. 19 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 316.69 करोड़ रुपये है. शेयर का पीई रेशियो करीब 39.92 और पीबी रेशियो करीब 0.14 है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर से करीब 57.30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

पेनी स्टॉक Image Credit: @Canva/Money9live

शुक्रवार को Filatex Fashions लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली. NSE पर शेयर 5.41 फीसदी चढ़कर 0.37 रुपये से 0.39 रुपये पर पहुंच गया. स्टॉक का 52-वीक हाई 0.91 रुपये और लो 0.35 रुपये है. सितंबर 2025 तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी 0.02 फीसदी से बढ़कर 0.46 फीसदी हो गई है. कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 5 सालों में Filatex ने करीब 69 फीसदी CAGR से मुनाफे में बढ़ोतरी दिखाई है. शेयर अपनी बुक वैल्यू के मुकाबले करीब 0.13 गुना पर ट्रेड कर रहा है और 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 11.43 फीसदी ऊपर है.

कंपनी का कारोबार

हैदराबाद की Filatex Fashions लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी. कंपनी मोजे बनाने के कारोबार में है और इसके पास प्रोडक्ट्स की अच्छी रेंज है. Tuscany नाम की इसकी लग्जरी रेंज में हाई क्वालिटी यार्न से बने प्रीमियम सॉक्स आते हैं. Smart Man रेंज बिजनेस और कैजुअल यूज के लिए है, जिसमें मल्टी कलर फन सॉक्स, वॉकिंग सॉक्स, बेड सॉक्स और प्योर कॉटन के रोजमर्रा पहनने वाले सॉक्स शामिल हैं.

कंपनी Vogue4allcom नाम से ऑनलाइन स्टोर भी चलाती है जहां एथनिक वियर, हैंडबैग और बैकपैक समेत डिजाइनर प्रोडक्ट्स मिलते हैं. Filatex के ग्राहकों में FILA, Sergio Tacchini, Adidas और Walt Disney जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं.

वित्तीय स्थिति

तिमाही नतीजों के अनुसार Q2 FY25 में कंपनी ने 23.48 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 1.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वहीं पूरे FY25 में कंपनी की कुल बिक्री 178 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 9 करोड़ रुपये रहा.

FIIs ने खरीदे करोड़ो शेयर

सितंबर 2025 में FIIs ने करीब 3,65,63,310 शेयर खरीदे. इसके बाद एफआईआई की हिस्सेदारी जून 2025 के 0.02 फीसदी से बढ़कर 0.46 फीसदी हो गई.

वैल्यूएशन और रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 5 सालों में Filatex ने करीब 69 फीसदी CAGR से मुनाफे में बढ़ोतरी दिखाई है. शेयर अपनी बुक वैल्यू के मुकाबले करीब 0.13 गुना पर ट्रेड कर रहा है और 52 वीक के निचले स्तर से करीब 11.43 फीसदी ऊपर है.

शेयरों का हाल

22 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले Filatex Fashions के शेयरों का भाव 0.38 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.32 फीसदी टूटा है. बीते तीन महीनों में इसमें 38.71 फीसदी और एक साल में करीब 56.32 फीसदी की गिरावट आई है. 19 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 316.69 करोड़ रुपये है. शेयर का पीई रेशियो करीब 39.92 और पीबी रेशियो करीब 0.14 है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर से करीब 57.30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.