कम PE, मजबूत ग्रोथ और LIC का मजबूत साथ! इंडस्ट्री PE से नीचे ट्रेड कर रहे 3 दमदार शेयर; 6.9% तक हिस्सेदारी

कई बार LIC जैसे बड़े संस्थान जिन कंपनियों में निवेश करते हैं, उनकी वैल्यूएशन यानी PE रेशियो अभी भी इंडस्ट्री एवरेज से नीचे होती है. इसका मतलब यह है कि बाजार ने अभी पूरी तरह उस भरोसे की कीमत नहीं लगाई है. ऐसे स्टॉक्स निवेशकों के लिए “रडार पर रखने” लायक होते हैं.

LIC Image Credit: TV9 Bharatvarsh

LIC Low-PE Picks: शेयर बाजार में निवेश करते समय सिर्फ तेजी या गिरावट देखना ही काफी नहीं होता. समझदार निवेशक हमेशा यह भी देखते हैं कि किसी कंपनी में बड़े और भरोसेमंद निवेशकों का भरोसा है या नहीं. ऐसे ही निवेशकों में सबसे बड़ा नाम है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC). LIC का निवेश आमतौर पर लंबी अवधि के नजरिए से होता है, जहां कंपनी की बुनियाद, बिजनेस मॉडल और गवर्नेंस पर खास ध्यान दिया जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि कई बार LIC जैसे बड़े संस्थान जिन कंपनियों में निवेश करते हैं, उनकी वैल्यूएशन यानी PE रेशियो अभी भी इंडस्ट्री एवरेज से नीचे होती है. इसका मतलब यह है कि बाजार ने अभी पूरी तरह उस भरोसे की कीमत नहीं लगाई है. ऐसे स्टॉक्स निवेशकों के लिए “रडार पर रखने” लायक होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही LIC की हिस्सेदारी वाले 3 शेयर बता रहे हैं, जिनका PE इंडस्ट्री से कम है और जिनमें वैल्यू प्लस भरोसे का अच्छा कॉम्बिनेशन दिखता है.

अमरा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy and Mobility)

Amara Raja Energy & Mobility Ltd देश की जानी-मानी बैटरी कंपनी है. यह कार, बाइक और इंडस्ट्रियल बैटरियों में मजबूत पकड़ रखती है. मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां इसके ग्राहक हैं. कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹17,053 करोड़ है और शेयर ₹931 के आसपास बंद हुआ. LIC के पास इसमें 6.9% हिस्सेदारी है. सबसे अहम बात यह है कि कंपनी का PE 21.3 है, जबकि इंडस्ट्री का औसत 30 के आसपास है. Q2 FY26 में कंपनी की इनकम 8% और मुनाफा 25% बढ़ा, जो इसकी मजबूत स्थिति दिखाता है.

CESC लिमिटेड (CESC Limited)

CESC Ltd बिजली प्रोडक्शन और वितरण की पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है. यह RPSG ग्रुप का हिस्सा है और स्थिर कैश फ्लो के लिए जानी जाती है. कंपनी का मार्केट कैप ₹22,418 करोड़ है. LIC की इसमें 6.6% हिस्सेदारी है. शेयर का PE 15.7 है, जबकि पावर सेक्टर का औसत PE 22.5 के आसपास है. Q2 FY26 में कंपनी की आय 12% और मुनाफा 19% बढ़ा है, जो स्थिर ग्रोथ की कहानी बताता है.

BLS इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services)

BLS International Services Ltd वीजा, पासपोर्ट और सरकारी सेवाओं में ग्लोबल लीडर है. यह 70 से ज्यादा देशों में काम करती है और इस सेगमेंट की इकलौती लिस्टेड भारतीय कंपनी है. LIC ने इसमें 2.23 फीसदी हिस्सेदारी ली है. कंपनी का PE 21.6 है, जबकि इंडस्ट्री का औसत 40.5 है. Q2 FY26 में कंपनी की इनकम 49% और मुनाफा 27% बढ़ा, जो इसकी तेज ग्रोथ को दिखाता है.

वैल्यूएशन

कंपनीकंपनी PEइंडस्ट्री PEवैल्यूएशन संकेत
अमरा राजा21.330इंडस्ट्री से सस्ता
CESC15.722.5काफ़ी सस्ता
BLS इंटरनेशनल21.640.5बड़ा वैल्यू गैप

डेटा सोर्स: Groww, Trade Brains, Trendlyne

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.