डाइट से लेकर डेली यूज तक… बदलती हेल्थ हैबिट्स का फायदा उठा रही Sugarfree-Nutralite वाली FMCG शेयर

Zydus Wellness सिर्फ पुराने भरोसेमंद ब्रांड्स पर ही नहीं टिकी, बल्कि नए जमाने की हेल्थ जरूरतों को भी समझ रही है. ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स और विदेशों में विस्तार के साथ यह कंपनी लंबी रेस की तैयारी कर रही है. अगर आप हेल्थ-फोकस्ड FMCG कंपनियों को ट्रैक करते हैं, तो यह नाम नजरअंदाज करना मुश्किल है.

Zydus Wellness Image Credit: Money 9 Live

Zydus Wellness Empire: भारत में FMCG और वेलनेस का मतलब अब सिर्फ रोजमर्रा की चीजें नहीं रहा. चीनी कम करने वाले प्रोडक्ट, प्रोटीन से भरपूर स्नैक्स, स्किनकेयर और न्यूट्रिशन ड्रिंक्स अब आम घरों का हिस्सा बन चुके हैं. इसी बदलाव के बीच एक कंपनी है जो चुपचाप लेकिन मजबूती से कई बड़े सेगमेंट में अपनी पकड़ बना रही है. इसमें Sugarfree, Glucon-D, Complan, Nutralite और Nycil जैसे ब्रांड आज लाखों भारतीयों की जिंदगी का हिस्सा हैं.

यह कंपनी सिर्फ पुराने भरोसेमंद ब्रांड्स पर ही नहीं टिकी, बल्कि नए जमाने की हेल्थ जरूरतों को भी समझ रही है. ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स और विदेशों में विस्तार के साथ यह कंपनी लंबी रेस की तैयारी कर रही है. अगर आप हेल्थ-फोकस्ड FMCG कंपनियों को ट्रैक करते हैं, तो यह नाम नजरअंदाज करना मुश्किल है.

Zydus Wellness

Zydus Wellness एक बड़ी भारतीय FMCG कंपनी है. यह हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करती है. इसके दो मुख्य सेगमेंट हैं Food & Nutrition और Personal Care. Food & Nutrition में Sugar Free, Glucon-D, Complan, Nutralite और RiteBite जैसे ब्रांड शामिल हैं. वहीं Personal Care में Nycil और Everyuth कंपनी की पहचान हैं. कंपनी का शेयर फिलहाल करीब ₹426 पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप लगभग ₹13,579 करोड़ है.

Sugarfree समेत 9 मार्केट लीडर ब्रांड

Zydus Wellness के कई ब्रांड अपने-अपने सेगमेंट में नंबर-1 हैं. Glucon-D का ग्लूकोज पाउडर मार्केट में करीब 59% हिस्सा है. Sugar Free शुगर सब्स्टीट्यूट कैटेगरी में लगभग 96% हिस्सेदारी के साथ साफ लीडर है. Nycil प्रिकली हीट पाउडर में नंबर-1 है.

Everyuth स्क्रब और पील-ऑफ मास्क जैसी स्किनकेयर कैटेगरी में टॉप पर है. Nutralite फैट स्प्रेड में लीडर है, जबकि Max Protein बिस्किट, चिप्स और प्रोटीन बार जैसी मॉडर्न स्नैकिंग कैटेगरी में नंबर-1 बना हुआ है. Complan भी न्यूट्रिशन ड्रिंक सेगमेंट में मजबूत खिलाड़ी है.

नए प्रोडक्ट और इनोवेशन

कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. Nutralite का प्लांट-बेस्ड पीनट बटर, RiteBite का मिलेट प्रोटीन बार और Sugar Free Green की लगातार डबल डिजिट ग्रोथ इसकी मिसाल हैं. Everyuth ने नया एंटी-पॉल्यूशन स्क्रब भी लॉन्च किया है. Zydus Wellness के प्रोडक्ट आज एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका तक बिकते हैं. कंपनी खास तौर पर UK, यूरोप और US में अपने ब्रांड्स को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

शेयरों का प्रदर्शन

Zydus Wellness Ltd का शेयर पिछले कारोबारी दिन पर NSE पर ₹426 पर बंद हुआ. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले ₹0.35 यानी करीब 0.08% की मामूली गिरावट दिखाता है. 19 दिसंबर को ट्रेडिंग के दौरान शेयर की शुरुआत ₹428.20 पर हुई थी, दिन में यह ₹430.95 के उच्च स्तर तक गया, जबकि कमजोरी के दौरान ₹421 के निचले स्तर तक फिसल गया. उतार-चढ़ाव के बाद अंत में शेयर लगभग सपाट रुख के साथ बंद हुआ, जिससे साफ है कि बाजार में न तो भारी खरीदारी दिखी और न ही जोरदार बिकवाली. कंपनी ने पिछले 5 सालों में लगभग 13 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग ₹13.56 हजार करोड़ है और शेयर का P/E रेशियो 53.59 है, जो यह बताता है कि स्टॉक अभी प्रीमियम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. बीते 52 हफ्तों में Zydus Wellness का शेयर ₹298.64 के निचले स्तर से बढ़कर ₹530.90 के उच्च स्तर तक गया है. फिलहाल यह अपने 52-हफ्ते के हाई से नीचे है, लेकिन साल के निचले स्तर से काफी ऊपर बना हुआ है.

कंपनी की ग्लोबल ताकत

कंपनी ने हाल ही में Comfort Click को खरीदा है, जो ऑनलाइन हेल्थ सप्लीमेंट्स में बड़ा नाम है. इससे Zydus Wellness की डिजिटल और इंटरनेशनल मौजूदगी और मजबूत हुई है. यह डील लंबी अवधि में कंपनी के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. Q2FY26 में कंपनी के नतीजों पर मौसम, लागत और एकमुश्त खर्चों का असर दिखा. हालांकि सालाना आधार पर बिक्री बढ़ी है. मैनेजमेंट का मानना है कि ब्रांड स्ट्रेंथ, डिजिटल ग्रोथ और इंटरनेशनल विस्तार से लंबी अवधि में कंपनी को फायदा मिलेगा.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर डालें नजर

डेटा सोर्स: Groww, Trade Brains, Trendlyne, NSE

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.