इन 4 स्टॉक्स में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, दिखेगी बड़ी हलचल! रडार पर रखें शेयर

आमतौर पर इसमें 50 दिन का मूविंग एवरेज और 200 दिन का मूविंग एवरेज देखा जाता है. जब 50 दिन का एवरेज 200 दिन के एवरेज को ऊपर की ओर काटता है तो माना जाता है कि शेयर में आगे तेजी की संभावना बन रही है. हाल ही में ऐसे ही गोल्डन क्रॉसओवर के संकेत 4 शेयरों में देखने को मिले हैं.

गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार के टेक्निकल एनालिसिस में गोल्डन क्रॉसओवर को तेजी का मजबूत संकेत माना जाता है. यह तब बनता है जब शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर निकल जाता है. आमतौर पर इसमें 50 दिन का मूविंग एवरेज और 200 दिन का मूविंग एवरेज देखा जाता है. जब 50 दिन का एवरेज 200 दिन के एवरेज को ऊपर की ओर काटता है तो माना जाता है कि शेयर में आगे तेजी की संभावना बन रही है. हाल ही में ऐसे ही गोल्डन क्रॉसओवर के संकेत 4 शेयरों में देखने को मिले हैं.

Texmaco Infrastructure and Holdings Ltd

Texmaco Infrastructure and Holdings एक इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. इसका कारोबार रेलवे फ्रेट वैगन हाइड्रो मैकेनिकल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स में फैला हुआ है. यह Adventz Group का हिस्सा है और भारत में रेलवे के आधुनिकीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाती है.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में 18 दिसंबर 2025 को करीब 99.91 रुपये के भाव पर गोल्डन क्रॉसओवर बना. उस दिन ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 71 हजार शेयरों का रहा. शुक्रवार को शेयर 103.70 रुपये पर बंद हुआ और इंट्रा डे में करीब 0.38 फीसदी की हल्की गिरावट दिखी. इससे फिलहाल शेयर में थोड़ी कमजोरी और बिकवाली का दबाव नजर आता है.

Gokaldas Exports Ltd

Gokaldas Exports भारत की जानी मानी गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक है. यह कंपनी दुनिया के बड़े फैशन ब्रांड्स और रिटेलर्स को कपड़े सप्लाई करती है. डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग पर इसका खास फोकस है.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में 17 दिसंबर 2025 को करीब 853 रुपये पर गोल्डन क्रॉसओवर बना. उस समय वॉल्यूम करीब 1.30 लाख शेयरों का था. शुक्रवार को शेयर 793 रुपये पर बंद हुआ और इंट्रा डे में 1.43 फीसदी की तेजी रही. हालांकि भाव अभी भी गोल्डन क्रॉसओवर लेवल से नीचे है जिससे शॉर्ट टर्म में उतार चढ़ाव बना रह सकता है.

Seamec Ltd

Seamec एक मरीन सर्विसेज कंपनी है जो ऑयल और गैस सेक्टर को ऑफशोर सपोर्ट देती है. कंपनी सबसी कंस्ट्रक्शन डाइविंग सपोर्ट और ऑफशोर इंस्टॉलेशन के लिए खास जहाजों का संचालन करती है.

सोर्स-TradingView

इस स्टॉक में 17 दिसंबर 2025 को 903 रुपये के आसपास गोल्डन क्रॉसओवर बना. उस दिन करीब 1.90 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. शुक्रवार को शेयर 1,026 रुपये पर बंद हुआ और इंट्रा डे में 0.85 फीसदी की बढ़त रही. टेक्निकल तौर पर इसमें मजबूती के संकेत नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गोली की स्पीड से भागा ये स्टॉक! FIIs ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव 50 पैसे से कम; Adidas-FILA हैं क्लाइंट

Expleo Solutions Ltd

Expleo Solutions एक टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है. यह सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्वालिटी एश्योरेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी सेवाएं देती है. बैंकिंग इंश्योरेंस ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स में इसके क्लाइंट्स हैं.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में 16 दिसंबर 2025 को करीब 1,029 रुपये पर गोल्डन क्रॉसओवर बना. उस दिन वॉल्यूम करीब 24 हजार शेयरों का रहा. शुक्रवार को शेयर 1,026 रुपये पर बंद हुआ और इंट्रा डे में करीब 1.50 फीसदी की गिरावट रही. फिलहाल इसमें भी शॉर्ट टर्म कमजोरी दिख रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.