चांदी 2.13 लाख के पार, सोने में 1000 रुपये की तेजी; जानें आज का ताजा भाव और नए रिकॉर्ड की वजह

आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है. 10 ग्राम सोना करीब 1000 होकर एक लाख पैंतीस हजार रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं एक किलो चांदी की कीमत में पांच हजार रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते सर्राफा बाजार में हलचल तेज हो गई है.

सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है. Image Credit: getty Image

Today Gold price: देश में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है. सोने की कीमत में 1000 रुपये की तेजी के साथ यह 1,35,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 5,310 रुपये की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है. लगातार बढ़ती कीमतों और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों में भय का माहौल है, जिसके चलते वे सुरक्षित विकल्प की ओर रुख कर रहे हैं.

आज सोने का ताजा भाव

आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है. 10 ग्राम सोना करीब 1,000 रुपये महंगा हुआ है. 1 ग्राम सोने का भाव 13,548 रुपये के आसपास रहा. वहीं 1 किलो सोने की कीमत 1,35,48,000 रुपये से ऊपर पहुंच गई है. सोने की कीमतों में करीब 0.74 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.

चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल

आज चांदी की कीमतों में सोने से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है. 1 किलो चांदी की कीमत 2,13,270 रुपये के पार पहुंच गई है. चांदी करीब 5,310 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. 1 ग्राम चांदी का भाव 213 रुपये के आसपास रहा. चांदी में लगभग 2.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

धातु1 ग्राम (₹)10 ग्राम (₹)100 ग्राम (₹)1 किलो (₹)1 औंस (₹)1 तोला (₹)MCX भाव
सोना 24 कैरेट13,5481,35,48013,54,8001,35,48,000384,0791,58,0211,35,197 (₹/10 ग्राम)
चांदी 999 फाइन2132,13321,3272,13,2706,0462,4882,13,314 (₹/किलो)

MCX पर सोना और चांदी का हाल

MCX पर सोना और चांदी दोनों ही मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. 10 ग्राम सोना करीब 1,35,197 रुपये के आसपास ट्रेड करता नजर आया. चांदी भी MCX पर 2,13,314 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी हुई है. दोनों कीमती धातुएं दिन के उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रही हैं. निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- वाह, जॉब हो तो ऐसी! सैलरी-बोनस छोड़िए… चीन की ये कंपनी कर्मचारियों को दे रही ₹1.5 करोड़ का घर

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले संकेत

अमेरिकी बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोना करीब 4,419 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 69 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है. डॉलर और वैश्विक आर्थिक हालात का असर कीमतों पर साफ दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय तेजी का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है.