लियोनेल मेसी ने इंडिया टूर पर हर दिन कमाए ₹29 करोड़ से ज्यादा, इतनी है कुल संपत्ति; प्राइवेट जेट से लेकर कई देशों में आलीशान घर

लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर से जुड़े खर्च और उनकी कुल संपत्ति को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. तीन दिन के इस दौरे पर उन्होंने हर दिन 29 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाया है, इस तरह उन्हें कुल भुगतान 89 करोड़ रुपये बताया गया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस इवेंट पर करीब 100 करोड़ रुपये का कुल खर्च आया.

लियोनेल मेसी Image Credit: tv9 bharatvarsh

Lionel Messi: मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर पर 3 दिनों के लिए भारत आए थे. दौरे के पहले ही दिन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में बवाल मच गया. कोलकाता में मेसी को बीच में ही अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा और वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. कार्यक्रम छोटा होने से हजारों फैंस निराश हो गए और बाद में स्टेडियम से तोड़फोड़ की तस्वीरें भी सामने आईं. अब उनके दौरे से जुड़े खर्चों की जानकारी सामने आ गई है.

लियोनेल मेसी को मिले इतने पैसे

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को भारत दौरे के लिए 89 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. उन्होंने दावा किया कि इस दौरे पर कुल खर्च 100 करोड़ रुपये था. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों द्वारा लंबी पूछताछ के दौरान दत्ता ने बताया, “लियोनेल मेसी को दौरे के लिए 89 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जबकि 11 करोड़ रुपये भारत सरकार को टैक्स के रूप में दिए गए थे.”

PTI सूत्रों के अनुसार, दत्ता ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया, “इस राशि में से 30 प्रतिशत प्रायोजकों से प्राप्त हुई थी, जबकि अन्य 30 प्रतिशत टिकटों की बिक्री से मिली थी.” SIT जांचकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को दत्ता के घर पर की गई छापेमारी के बाद कई दस्तावेज जब्त किए गए, जिसके बाद लियोनेल मेसी की भारत यात्रा से जुड़े वित्तीय विवरणों का खुलासा हुआ.

कितनी है मेसी की नेटवर्थ

38 वर्षीय लियोनेल मेसी दुनिया के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका नेटवर्थ हजारों करोड़ रुपये में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी का नेटवर्थ करीब 8,500 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति फुटबॉल से मिलने वाले वेतन, ब्रांड एंडोर्समेंट और लॉन्ग टर्म बिजनेस इनवेस्टमेंट से प्राप्त होती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो उनका नेटवर्थ कई मशहूर क्रिकेटरों से भी ज्यादा है.

कैसे करते हैं कमाई

मेसी सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट से ही सालाना करीब 550 से 600 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनका एडिडास के साथ लाइफटाइम डील है, जिसकी कीमत 9,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. वे एप्पल, पेप्सी, मास्टरकार्ड और कोनामी जैसे वैश्विक ब्रांडों का भी एंडोर्समेंट करते हैं. फुटबॉल से मिलने वाली सैलरी और बोनस से उनकी वार्षिक आय में कई सौ करोड़ रुपये और जुड़ जाते हैं.

100 करोड़ का है प्राइवेट जेट

मेसी के पास बार्सिलोना, मियामी, अंडोरा और लंदन में आलीशान घर हैं. उनकी सबसे महंगी संपत्ति स्पेन के इबीजा में स्थित है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. उनके पास करीब 100 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट भी है. इसके अलावा उन्होंने होटल, फैशन ब्रांड और मेसी स्टोर जैसे बिजनेस में भी निवेश किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: ₹3 लाख महीने की कमाई नहीं? भूल जाइए इस शहर में घर खरीदने का सपना, स्टार्टअप फाउंडर ने समझाया गणित