Stocks to Watch: IRB Infra, Indian Hotels, Tata Steel समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें रडार पर

आज के कारोबार में कई शेयर खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं. निवेश, बड़े ऑर्डर, अधिग्रहण, समझौते और रेगुलेटरी अपडेट्स के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं किन शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी.

फोकस में स्टॉक्स Image Credit: Canva

बीते कारोबारी दिन बाजार ने कई दिनों की गिरावट के बाद तेजी दिखाई. सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 150 अंक की तेजी के साथ 25,966 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही थी. आज ये देखना होगा कि क्या बाजार 26000 के लेवल को पार करता है या नहीं? इसके अलावा, कई शेयर ऐसे हैं जिनमें आज हलचल देखने को मिल सकती है.

IRB Infrastructure Developers

कंपनी के बोर्ड ने IRB Infrastructure Trust के TOT 17 प्रोजेक्ट से जुड़े मटीरियल रिलेटेड पार्टी कॉन्ट्रैक्ट्स को मंजूरी दी है. इसमें शुरुआती अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन और प्रोजेक्ट मैनेजर की भूमिका शामिल है.

Krishna Institute of Medical Sciences

KIMS ने तमिलनाडु के चेन्नई में आंध्र महिला सभा के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट किया है. इसके तहत करीब 1.168 एकड़ जमीन लंबी अवधि की लीज पर ली जाएगी, जहां सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा.

GE Vernova T&D India

कंपनी को AESL Projects से मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 2500 मेगावॉट की HVDC VSC टर्मिनल स्टेशन के डिजाइन, सप्लाई और एग्जीक्यूशन से जुड़ा है, जो खावड़ा से साउथ ओलपाड तक होगा.

RITES

कंपनी ने बोत्सवाना सरकार के साथ ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और आधुनिकीकरण के लिए एमओयू साइन किया है.

Granules India

यूएस एफडीए ने कंपनी की सब्सिडियरी Granules Life Sciences के हैदराबाद प्लांट में जीएमपी और प्रायर अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है. निरीक्षण में प्रोसीजर से जुड़ी पांच ऑब्जर्वेशन मिली हैं, लेकिन डेटा इंटीग्रिटी या प्रोडक्ट सेफ्टी से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है.

Soma Textile and Industries

कंपनी को अपनी होल्डिंग कंपनी से 281.18 करोड़ रुपये के दो कंस्ट्रक्शन वर्क ऑर्डर मिले हैं.

Tata Chemicals

कंपनी की सब्सिडियरी Tata Chemicals International ने सिंगापुर की Novabay को पूरी तरह खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. इस डील की वैल्यू 25 मिलियन यूरो है.

Indian Hotels Company

कंपनी के बोर्ड ने Taj GVK Hotels and Resorts में अपनी 25.52 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी है. करीब 1.6 करोड़ शेयर 370 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रमोटर ग्रुप की सदस्य शालिनी भूपाल को बेचे जाएंगे.

Tata Steel

कंपनी ने अपनी विदेशी सब्सिडियरी T Steel Holdings में 150 मिलियन डॉलर यानी करीब 1354.94 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा कंपनी को CGST और सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर से 493.35 करोड़ रुपये टैक्स और 638.82 करोड़ रुपये पेनल्टी का आदेश मिला है.

Indraprastha Gas

कंपनी ने Hindustan Waste Treatment के साथ जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. यह जॉइंट वेंचर कंप्रेस्ड बायोगैस और बायोफ्यूल प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा.

Balkrishna Industries

बोर्ड ने अरविंद पोद्दार को पांच साल के लिए दोबारा चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दी है. यह नियुक्ति 1 अगस्त 2026 से प्रभावी होगी.

Emmvee Photovoltaic Power

कंपनी की सब्सिडियरी Emmvee Energy ने बेंगलुरु में अपनी 2.5 गीगावॉट की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी है. इसके साथ कंपनी की कुल क्षमता 10.3 गीगावॉट हो गई है.

Jupiter Wagons

कंपनी के प्रमोटर Tatravagonka AS ने 470 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 135 करोड़ रुपये में 0.55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

Fortis Healthcare

कंपनी ने बेंगलुरु के पीपल ट्री हॉस्पिटल को 430 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए पक्के समझौते किए हैं. साथ ही पास की जमीन के अधिग्रहण से बेड क्षमता 300 से ज्यादा करने की संभावना है. अगले तीन साल में करीब 410 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी किया जाएगा.

KEC International

हाई कोर्ट ने PGCIL के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें KEC को नौ महीने के लिए टेंडर प्रक्रिया से बाहर किया गया था. अब कंपनी PGCIL समेत सभी चल रही बिड्स में हिस्सा ले सकेगी.

PVR Inox

कंपनी ने लद्दाख के लेह में दो स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स शुरू किया है. इसके साथ ही PVR Inox का नेटवर्क 1774 स्क्रीन और 356 प्रॉपर्टीज तक पहुंच गया है.

REC

Musalgaon Power Transmission को REC की सब्सिडियरी के तौर पर शामिल किया गया है.

Allcargo Terminals

नवंबर में कंपनी के कंटेनर फ्रेट स्टेशन वॉल्यूम 55300 टीईयूएस रहे, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी ज्यादा हैं, हालांकि पिछले महीने के मुकाबले 8 फीसदी कम हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.