महंगे बाजार में सुरक्षित कमाई का मौका! अगले 5 साल के लिए इन 5 डिविडेंड स्टॉक्स पर रखें नजर

महंगे वैल्यूएशन वाले बाजार में निवेशकों के लिए डिविडेंड स्टॉक्स स्थिरता और भरोसे का विकल्प बनकर उभरे हैं. Coal India, REC, Indraprastha Gas, Power Finance Corporation और Oracle Financial Services Software जैसी कंपनियां मजबूत कैश फ्लो और संतुलित बैलेंस शीट के साथ नियमित डिविडेंड देती हैं.

बाजार में निवेशकों के लिए डिविडेंड स्टॉक्स भरोसे का विकल्प बनकर उभरे हैं Image Credit: canva

Dividend Stocks Long Term Investment: पिछले दो साल में शेयर बाजार ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं, लेकिन अब हाई वैल्यूएशन के चलते आगे की तेजी को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. ऐसे माहौल में निवेशकों की रणनीति बदल रही है. अब सिर्फ ग्रोथ नहीं, बल्कि रेगुलर इनकम और स्थिर कैश फ्लो पर भी फोकस किया जा रहा है.

डिविडेंड देने वाली कंपनियां इस जरूरत को पूरा करती हैं. ये कंपनियां आमतौर पर मजबूत कमाई, संतुलित खर्च और मजबूत बैलेंस शीट के साथ काम करती हैं. जब बाजार सीमित दायरे में चलता है, तब डिविडेंड निवेशकों को ठोस रिटर्न देता है. लंबी अवधि में डिविडेंड और कंपाउंडिंग मिलकर पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करते हैं.

Coal India

Coal India दुनिया की सबसे बड़ी कोयला प्रोडक्शन कंपनी है और भारत की एनर्जी जरूरतों में इसकी अहम भूमिका है. कंपनी की पहचान लगातार डिविडेंड देने वाली PSU के रूप में रही है. हाल के समय में प्रोडक्शन और बिक्री में गिरावट देखने को मिली है, जिससे मुनाफे पर दबाव बना. प्रति टन EBITDA में भी कमी आई है.

इसके बावजूद कंपनी का फोकस वॉल्यूम बढ़ाने और कॉस्ट कंट्रोल पर है. आने वाले वर्षों में कोयले की मांग में धीरे सुधार की उम्मीद है. कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और नए प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रही है, जबकि डिविडेंड को प्राथमिकता बनाए रखने का संकेत भी दे चुकी है.

पैरामीटरविवरण
सेक्टरकोयला और ऊर्जा
उत्पादन वृद्धि3-4 प्रतिशत की गिरावट
बिक्री वृद्धि3-4 प्रतिशत की गिरावट
Q2 वॉल्यूम2 प्रतिशत की गिरावट
प्रति टन EBITDA410 रुपये
EBITDA बदलाव20 प्रतिशत की गिरावट
3 प्रतिशत की गिरावट6.9 प्रतिशत

REC

REC बिजली क्षेत्र को फाइनेंस करने वाली प्रमुख कंपनी है. यह प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स को कर्ज देती है. हाल की तिमाही में लोन ग्रोथ कुछ धीमी रही, लेकिन मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा.

कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक और मंजूरी पाइपलाइन है. पावर सेक्टर में ग्रिड अपग्रेड, रिन्यूएबल एनर्जी और स्टोरेज पर बढ़ता निवेश आगे ग्रोथ को सपोर्ट कर सकता है. मजबूत कैपिटल स्थिति के चलते REC शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देती रही है.

पैरामीटरविवरण
सेक्टरपावर फाइनेंस
लोन ग्रोथ Q27 प्रतिशत
डिस्बर्समेंट ग्रोथ18 प्रतिशत
अनुमानित लोन ग्रोथ11 से 12 प्रतिशत
मार्जिन स्थितिहल्का दबाव
एसेट क्वालिटीस्थिर
डिविडेंड यील्ड5.3 प्रतिशत

Indraprastha Gas

Indraprastha Gas शहरों में CNG और PNG सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी है. परिवहन और घरेलू सेक्टर में इसकी मांग स्थिर बनी रहती है. ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ते रुझान से कंपनी को लंबी अवधि में फायदा मिल रहा है.

हाल की तिमाही में गैस वॉल्यूम में हल्की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि LNG की हिस्सेदारी बढ़ने से मार्जिन पर दबाव रहा. आगे चलकर लागत में नरमी और नेटवर्क विस्तार से मुनाफे में सुधार की उम्मीद है. मजबूत कैश फ्लो के चलते कंपनी नियमित डिविडेंड देती रही है.

पैरामीटरविवरण
सेक्टरसिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन
Q2 वॉल्यूम ग्रोथ3 प्रतिशत
CNG वॉल्यूमडबल डिजिट के करीब
मार्जिन स्थितिLNG लागत से दबाव
अनुमानित ग्रोथ6 से 7 प्रतिशत
निवेश फोकसCNG स्टेशन और पाइपलाइन
कैश फ्लोमजबूत
डिविडेंड यील्ड3.6 प्रतिशत

Power Finance Corporation

Power Finance Corporation भारत के पावर सेक्टर की बड़ी फाइनेंस कंपनियों में शामिल है. इसका लोन पोर्टफोलियो पूरे वैल्यू चेन में फैला हुआ है. हाल की तिमाही में इंटरेस्ट इनकम और नेट प्रॉफिट में अच्छी बढ़त देखने को मिली.

एसेट क्वालिटी कंट्रोल में है और कैपिटल पर्याप्त बनी हुई है. रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से आगे लोन ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. इसी संतुलन के कारण कंपनी शेयरधारकों को आकर्षक डिविडेंड देती है.

पैरामीटरविवरण
सेक्टरपावर फाइनेंस
ब्याज आय ग्रोथ13 प्रतिशत
नेट इंटरेस्ट इनकम20 प्रतिशत वृद्धि
लोन ग्रोथ14 प्रतिशत
ग्रॉस NPA1.87 प्रतिशत
नेट NPA0.37 प्रतिशत
कैपिटल एडिक्वेसी21.62 प्रतिशत
डिविडेंड यील्ड4.7 प्रतिशत

Oracle Financial Services Software

Oracle Financial Services Software ने खुद को ट्रेडिशनल सॉफ्टवेयर कंपनी से क्लाउड फोकस्ड टेक कंपनी के रूप में बदल लिया है. कंपनी की कमाई के सोर्स डॉयवर्स हैं और मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य की इनकम को लेकर भरोसा देती है.

हाल की तिमाही में रेवेन्यू और मुनाफे में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है, जिसमें क्लाउड बिजनेस की अहम भूमिका रही. टेक सेक्टर में होने के बावजूद कंपनी नियमित डिविडेंड देती है, जो इसे ग्रोथ और इनकम दोनों चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.

पैरामीटरविवरण
सेक्टरटेक और क्लाउड
कुल रेवेन्यू ग्रोथ14 प्रतिशत
क्लाउड रेवेन्यू ग्रोथ34 प्रतिशत
ऑपरेटिंग इनकमसुधार
EPS ग्रोथ50 प्रतिशत से ज्यादा
ऑर्डर बुकमजबूत
कैश फ्लो विजिबिलिटीअच्छी
डिविडेंड यील्ड3.4 प्रतिशत

ये भी पढ़ें- कम PE, मजबूत ग्रोथ और LIC का मजबूत साथ! इंडस्ट्री PE से नीचे ट्रेड कर रहे 3 दमदार शेयर; 6.9% तक हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.