गिरते शेयर को मिला संजीवनी! मिला ₹28000000 का ऑर्डर, कीमत अब भी 5 रुपये से नीचे
एक साल में शेयर 36 फीसदी से ज्यादा टूटा है. अब एक अपडेट के बाद शेयर निवेशकों के रडार पर आ गया है. इस कंपनी को Polycab India Limited से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर करीब 2.8 करोड़ रुपये का है. इस शेयर की कीमत 5 रुपये से कम है.
Vikas Ecotech Share Price: हाल के महीनों में Vikas Ecotech Limited के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी. अभी भी शेयर अपने एक साल के हाई से 47 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. इस कंपनी को Polycab India Limited से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर करीब 2.8 करोड़ रुपये का है और इसमें 400 मीट्रिक टन फायर रिटार्डेंट मटेरियल, खासकर Aluminium Trihydrate (ATH) की सप्लाई शामिल है.
क्यों खास है यह ऑर्डर?
Polycab जैसी बड़ी और भरोसेमंद कंपनी से यह दोहराया गया ऑर्डर इस बात का संकेत है कि Vikas Ecotech के प्रोडक्ट्स पर इंडस्ट्री का भरोसा मजबूत हो रहा है. फायर सेफ्टी के लिए इस्तेमाल होने वाले मटेरियल्स की मांग लगातार बढ़ रही है, और ऐसे में यह डील कंपनी के लिए बड़े मौके का संकेत है. फायर रिटार्डेंट केमिकल्स की डिमांड अब कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल और वायर व केबल इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रही है.
कंपनी के वित्तीय आंकड़े (Vikas Ecotech)
- Q4 FY25 में कंपनी की बिक्री में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
- मुनाफा 87 फीसदी बढ़कर 4.30 करोड़ रुपये पहुंचा है.
- सालाना आधार पर (FY25), बिक्री 46 फीसदी बढ़ी है.
- नेट प्रॉफिट 149 फीसदी बढ़कर 16.98 करोड़ रुपये हो गया है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न और मार्केट डेटा
- प्रमोटर्स की हिस्सेदारी: 10.65 फीसदी
- FII की हिस्सेदारी: 0.02 फीसदी
- पब्लिक की हिस्सेदारी: 89.33 फीसदी
- मार्केट कैप: 400 करोड़ रुपये से अधिक
Vikas Ecotech के शेयरों का हाल
- 21 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 2.37 रुपये था.
- बीते एक महीने में शेयर ने निवेशकों के 3 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- एक साल में शेयर 36 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
इसे भी पढ़ें- Tata Steel vs JSW Steel: कौन है इस सेक्टर की असली दिग्गज, ब्रोकरेज ने बताया कहां होगी कमाई
क्या करती है कंपनी?
विकास इकोटेक एक खास किस्म के केमिकल्स बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी ऐसे केमिकल्स और रबर-प्लास्टिक से बने मिश्रण तैयार करती है, जो अलग-अलग इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके द्वारा बनाए गए केमिकल्स और कंपाउंड्स का इस्तेमाल ऐसे प्रोडक्ट को बनाने में होता है जो न सिर्फ हाई-क्वालिटी वाले होते हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए सुरक्षित और सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी होते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.