टॉप 20 क्रिप्टो में शामिल Pi Network! 14 मई को करेगा बंपर घोषणा, टोकन में 118 फीसदी की धमाकेदार बढ़त
Pi Network की टोकन वैल्यू में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और यह दुनिया की टॉप 20 क्रिप्टोकरेंसीज में शामिल हो गई. इसकी कीमत में उछाल की एक वजह Pi Network का एक ट्वीट है, जिसमें 14 मई 2025 को इकोसिस्टम अनाउंसमेंट की बात कही गई है.

Pi Coin Rally: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Pi Network की ओर से एक ट्वीट किया गया और उसके बाद Pi की वैल्यू में तेज उछाल आया. 12 मई को सोशल क्रिप्टोकरेंसी और डेवलपर प्लेटफॉर्म Pi Network की टोकन वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया. महज 24 घंटे में इसकी कीमत 50% से ज्यादा बढ़ गई. क्रिप्टो एक्सचेंज coingecko के मुताबिक ये दुनिया की टॉप 20 क्रिप्टोकरेंसीज में शामिल हो गई. यानी इंडेक्स पर जितनी लिस्टेड क्रिप्टो हैं उनमें वो टॉप 20 में आ गई. यही नहीं एक समय ऐसा भी आया जब Pi टोकन ने पिछले 48 घंटों में 72% से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज कर ली थी और यह सात दिनों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टॉप 20 डिजिटल एसेट बन गई थी. अब स्थिति बदल गई है.

Pi की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 27 फरवरी को ये $2.93 पर था, लेकिन 5 अप्रैल तक ये गिरकर लगभग $0.50 तक आ गया था. अप्रैल और मई की शुरुआत में तो इसकी कीमत लगभग स्थिर थी. लेकिन फिर अचानक इसमें तेजी आई और ये 1.43 डॉलर तक पहुंच गया, जो 16 मार्च के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर है. इस समय Pi की सात दिन में बढ़त 118% रही जब से पाई ने ट्वीट किया है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 9 अरब डॉलर से थोड़ा ज्यादा है, जिससे ये 17वें नंबर की क्रिप्टोकरेंसी बन गया है.
क्या है तेजी की वजह?
इस तेजी की एक बड़ी वजह वो ट्वीट है जिसमें Pi Network ने लिखा… 14 मई 2025 इकोसिस्टम अनाउंसमेंट. अब असल में इसका क्या मतलब हो सकता है ये तो 14 मई को ही पता चल सकेगा.
ये ट्वीट 8 मई को Pi Network ने एक्स पर किया था लेकिन कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी. फिर भी उसके बाद से टोकन की कीमत लगातार बढ़ रही है, जिससे साफ है कि लोग किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं जो Pi के भविष्य को लेकर पॉजिटिव हो सकती है.
8 मई से पहले भी Pi Network ने कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए थे, जिनका मकसद था ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मेननेट (Mainnet) से जोड़ना है. खासतौर पर अब वॉलेट एक्टिवेशन को माइग्रेशन से अलग कर दिया गया है, जिससे लाखों नए यूजर्स आसानी से Pi Mainnet में हिस्सा ले सकेंगे. इन बदलावों से डेवलपर्स और पूरे Pi इकोसिस्टम को फायदा होगा.
लिस्टिंग को लेकर अपडेट
एक और चर्चा है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक Binance, Pi को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकता है. हालांकि ये अटकलें लंबे समय से चल रही हैं लेकिन अभी तक Binance ने Pi को लिस्ट नहीं किया है.
Latest Stories

Q4 में इस कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा, शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी; निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड

Swiggy Vs Zomato: दोनों में कौन बेहतर, किस पर लगाएं दांव? जानें ब्रोकरेज किस पर है बुलिश

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिरा, फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी
