ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में झंडे गाड़ने को तैयार ये पावर स्‍टॉक, मिला 1500 करोड़ का ऑर्डर, 3 महीने में दिया 101% का रिटर्न

पावर डिस्ट्रिब्‍यूशन और पावर सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी Sterlite Technologies को बड़े ऑर्डर मिले हैं. इसके चलते इसके शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. बीते 3 से 6 महीनों में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. तो शेयरों ने कितना दिया रिटर्न, यहां करें चेक.

Sterlite Technologies को मिले बड़े ऑर्डर Image Credit: money9

Sterlite Technologies share price: इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड जो पावर डिस्ट्रिब्‍यूशन और सर्विसेज मुहैया कराती है, आजकल ये सुर्खियों में है. कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसकी वजह कंपनी की ओर से की गई नई घोषणा है. जिसमें कंपनी ने बताया कि उसे वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बड़े ऑर्डर हासिल हुए है. कंपनी अपनी पैठ ग्रीन एनर्जी और ग्‍लोबल निर्यात में बनाने की कोशिश में लगी हुई है.

कंपनी ने मंगलवार यानी 12 अगस्त 2025 को घोषणा की कि उसने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ₹1,500 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी की यह उम्‍दा शुरुआत ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स और वैश्विक निर्यात की बढ़ती मांग के चलते है. कंपनी ने बताया कि उसे मिले जरूरी ऑर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट्स में फैले हैं, जिनमें ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के लिए हाई-परफॉर्मेंस कंडक्टर्स, मीडियम और हाई-वोल्टेज पावर केबल्स, मीडियम वोल्टेज कवर्ड कंडक्टर (MVCC) और डिजिटल-रेडी ग्रिड्स के लिए OPGW शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी ने प्रमुख राज्य उपयोगिताओं से मौजूदा ट्रांसमिशन सिस्टम्स के रीकंडक्टिंग और अपग्रेडिंग के लिए भी ऑर्डर हासिल किए हैं.

विदेशों तक में पकड़ मजबूत

स्टरलाइट इलेक्ट्रिक ने लैटिन अमेरिका, सार्क, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे वैश्विक बाजारों में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है. कंपनी के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कंपनी ग्रीन एनर्जी पर फोकस बढ़ा रही है. इससे निर्यात की रफ्तार भी बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: NSDL की आज खुलेगी कुंडली, एक दिन पहले इंट्रा डे हाई से 12% टूटा था शेयर, क्‍या आगे तेजी रहेगी बरकरार

शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?

Sterlite Technologies के शेयर की वर्तमान कीमत 127.86 रुपये है. 12 अगस्‍त को इसके शेयरों में 0.24 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. इसके शेयर एक हफ्ते में लगभग 7 फीसदी तक चढ़े है. वहीं 3 महीने में इसने 101.84 फीसदी तक का धांसू रिटर्न दिया है.

कंपनी का कारोबार

स्टरलाइट इलेक्ट्रिक केबल कंडक्टर इंडस्ट्री में एक वैश्विक लीडर है, जो हाई-परफॉर्मेंस पावर कंडक्टर्स, एक्स्ट्रा-हाई वोल्टेज (EHV), हाई वोल्टेज (HV), मीडियम वोल्टेज (MV) केबल्स और ऑप्टिकल ग्राउंड वायर के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

1 रुपये से सस्ता ये स्टॉक, 16 दिन से अपर सर्किट में! ऑर्डर बुक में हैं कई सरकारी प्रोजेक्ट; क्या आपकी पड़ी नजर?

अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, दिवाली के दिन ये है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, यहां देखें पूरी लिस्ट

ये 4 मजबूत स्टॉक अपने सबसे निचले स्तर पर कर रहे कारोबार, लिस्ट में Suzlon-Berger Paints भी शामिल; चेक करें फंडामेंटल

अगला हफ्ता निवेशकों की बल्ले-बल्ले, डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर पर रखें नजर; यहां देखें लिस्ट

Voda Idea के शेयर में पैसा लगाने वाले ध्यान दें, 10 रुपये के पार जा सकता है स्टॉक, लेकिन एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

Tech Mahindra से लेकर Wipro तक… निफ्टी 50 की 10 कंपनियों के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 9% तक की गिरावट; देखें लिस्ट