Wipro ने ₹4,757 करोड़ में की ब्लॉक डील, प्रेमजी इन्वेस्ट ने खरीदें 8,49,54,129 शेयर, जानें क्या हैं शेयर के हाल

अरबपति अजीम प्रेमजी की प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अपनी इकाई प्राजिम ट्रेंडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ब्लॉक डील के जरिये विप्रो के शेयर खरीद हैं. कंपनी ने विप्रो में 8,49,54,129 शेयर के साथ 1.62 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर खरीदारी की है.

प्रेमजी इन्वेस्ट ने खरीदें विप्रो के शेयर Image Credit: @Tv9

अजीम प्रेमजी की निजी इक्विटी कंपनी प्रेमजी इन्वेस्ट ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये आईटी कंपनी Wipro में 4,757 करोड़ रुपये में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. अरबपति अजीम प्रेमजी की प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अपनी इकाई प्राजिम ट्रेंडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ब्लॉक डील के जरिये विप्रो के शेयर खरीद हैं. कंपनी ने विप्रो में 8,49,54,129 शेयर के साथ 1.62 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर खरीदारी की है. इन शेयरों को 560 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया है. इससे ट्रांजैक्शन का मूल्य 4,757.43 करोड़ रुपये हो गया है.

Prazim ट्रेडर्स ने शेयर्स भी बेचें

इसके अलावा, तारिक अजीम प्रेमजी, रिशद अजीम प्रेमजी, अजीम जी प्रेमजी, यासमीन ए प्रेमजी, हशम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग, अजीम प्रेमजी इन्वेस्ट और अजीम प्रेमजी फिलैंथरोपिक इनिशिएटिव्स ने भी विप्रो के शेयर खरीदे हैं. वहीं दूसरी ओर अजीम प्रेमजी की प्रजीम ट्रेडर्स ने विप्रो को 4.49 शेयर और जश ट्रेडर्स ने 4 करोड़ शेयर 560 रुपये के औसत मूल्य पर बेचें हैं. मालूम हो कि प्रजीम और जश ट्रेडर्स, विप्रो की दो प्रमोटर कंपनियां हैं. एनएसई पर विप्रो का शेयर 0.92 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 568.60 रुपये पर बंद हुआ था.

कैसी रहा विप्रो का शेयर?

निवेशकों के लिए विप्रो का शेयर पिछले कुछ समय में काफी फायदेमंद साबित हुआ है. पिछले साल 10 नवंबर 2023 को यह 376.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. उस वक्त विप्रो के लिए ये साल का सबसे निचला स्तर था. उसके बाद अगले 9 महीनों में कंपनी ने शेयरों ने 54 फीसदी का उछाल दर्ज किया. 19 जुलाई, 2024 को कंपनी के शेयर 580.00 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. हालांकि मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 2 फीसदी के डाउनसाइड पर हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 8 नवंबर को कंपनी के शेयर BSE पर 568.85 रुपये पर बंद हुए थे.