राधाकिशन दमानी ने इन दो कंपनियों पर लगा रखा है दांव, जीरो डेट के साथ है हाई ROCE; जानें शेयर का हाल
मशहूर इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की दो मजबूत कंपनियां इस समय अपने 52-week low के करीब ट्रेड कर रही हैं. दोनों ही कंपनियां जीरो डेट, हाई ROCE और हाई डिविडेंड पेआउट जैसी मजबूत फाइनेंशियल मेट्रिक्स पर खरी उतरती हैं. दमानी कई सालों से इन शेयर्स में निवेश किए हैं और लगातार स्टेबल रिटर्न्स देखने को मिल रहे हैं.
Radhakishan Damani: ‘रिटेल किंग ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर राधाकिशन दमानी अपनी लंबी अवधि की निवेश रणनीति और वैल्यू इन्वेस्टिंग अप्रोच के लिए जाने जाते हैं. DMart के माध्यम से भारतीय रिटेल सेक्टर में क्रांति लाने वाले दमानी उन चुनिंदा निवेशकों में शामिल हैं जिनके स्टॉक पिक्स को देश के सुपर-इन्वेस्टर्स भी बेहद गंभीरता से देखते हैं. उनके पोर्टफोलियो की दो ऐसी कंपनियां, जिन्हें वह एक दशक से अधिक समय से पकड़े हुए हैं और जो जीरो डेट, हाई ROCE और हाई डिविडेंड पेआउट जैसे सभी मजबूत पैमानों पर खरी उतरती हैं, इस समय अपने 52-week low के बेहद करीब ट्रेड कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्हें राधाकिशन दमानी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.
Advani Hotels
Advani Hotels and Resorts India Ltd, जिसकी स्थापना 1987 में हुई, होटल बिजनेस में एक स्थिर और लगातार कैश जेनरेट करने वाली कंपनी मानी जाती है. 536 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी इस समय 3.5 फीसदी की डिविडेंड यील्ड ऑफर कर रही है, जबकि इसका 5-year औसत 3 फीसदी रहा है. सबसे बड़ी बात, कंपनी लगभग जीरो डेट पर चलती है और 85 फीसदी का डिविडेंड पेआउट रेशियो बनाए रखती है.
कंपनी का ROCE 45.3 फीसदी है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज ROCE सिर्फ 12 फीसदी है. यानी हर 100 रुपये की पूंजी पर कंपनी Rs 45 का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बनाती है. दमानी दिसंबर 2015 से इस स्टॉक में निवेश किए हैं और फिलहाल 4.18 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. FY20 से FY25 के बीच कंपनी की सेल्स 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ हुई, जिसमें 9 फीसदी का CAGR दिखता है.
EBITDA भी 17 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गया है. अगर शेयर की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6.89 फीसदी बढ़कर 57.99 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसमें 5.34 फीसदी की तेजी आई है. यह अपने 52-week low 52.29 रुपये के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है.
VST Industries
VST Industries, जिसकी स्थापना 1930 में हुई, भारतीय सिगरेट बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. 4,306 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली यह कंपनी लगभग 8 फीसदी वॉल्यूम शेयर रखती है. दमानी ने मार्च 2016 से इस कंपनी में निवेश किया है और सितंबर 2025 तक उनके पास 3.15 फीसदी हिस्सेदारी है.
कंपनी पूरी तरह डेट-फ्री है और 76 फीसदी का पेआउट रेशियो बनाए रखती है. इस समय यह 3.94 फीसदी का Dividend Yield ऑफर कर रही है. हालांकि सेल्स में FY20 से FY25 तक सिर्फ 2 फीसदी CAGR दिखा और नेट प्रॉफिट भी लगभग फ्लैट रहा जो FY20 के 304 करोड़ रुपये से FY25 में 290 करोड़ रुपये तक रहा.
अगर शेयर की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.18 फीसदी बढ़कर 254.70 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसमें 1.07 फीसदी की तेजी आई है. यह 52-week low 242.05 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला ₹879 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों में दिखी तेजी; ₹18610 करोड़ का ऑर्डर बुक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 जनवरी 2026 से REITs को इक्विटी मानने का सेबी का बड़ा फैसला, नए निवेशकों के लिए बदलेगी कैटेगरी
इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला ₹879 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों में दिखी तेजी; ₹18610 करोड़ का ऑर्डर बुक
प्रमोटर ग्रुप की खरीदारी से बदला इन 3 कंपनियों का माहौल, शेयरों में आई फुर्ती; दिया 500% तक का रिटर्न
