5 साल में 1500 फीसदी की रैली, अब मिला 144 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर, 37% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

बीते हफ्ते में स्टॉक 2.47 फीसदी टूटा, जबकि पिछले तीन महीनों में 7.23 फीसदी गिरावट रही. फिलहाल कंपनी की मार्केट कैप 66,251 करोड़ रुपये के आसपास है. निवेशकों के लिए RVNL एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. जिसने 5 साल में 1,500 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

रेलवे स्टॉक Image Credit: money9live.com

RVNL Share Price: रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) ने एक और बड़ा ऑर्डर अपने नाम किया है. कंपनी को South Central Railway से 144.44 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इस खबर के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई और स्टॉक हरे निशान में कारोबार करता नजर आया. निवेशकों के लिए RVNL एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. जिसने 5 साल में 1,500 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 37 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

South Central Railway से मिला बड़ा प्रोजेक्ट

RVNL को यह कॉन्ट्रैक्ट रामगुंडम (RDM) से काजीपेट (KZJ) सेक्शन के लिए मिला है, जो सिकंदराबाद डिवीजन के तहत आता है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी को ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) सिस्टम को 1x25kV से 2x25kV AT फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करना है. इस काम को 18 महीनों में पूरा करना है, और इसकी कुल लागत 144 करोड़ 44 लाख रुपये तय की गई है.

सोर्स-NSE

कंपनी की प्रोफाइल और ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) एक नवरत्न सरकारी कंपनी है, जिसकी स्थापना 2003 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए की गई थी. कंपनी रेलवे, मेट्रो और ओवरसीज प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है. RVNL ने पिछले 5 सालों में 21 प्रतिशत CAGR की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है और इसका डिविडेंड पेआउट रेशियो 33.4 प्रतिशत है.

वित्तीय प्रदर्शन

Q1 FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 4 फीसदी घटकर 3,909 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट 40 फीसदी गिरकर 134 करोड़ रुपये रहा. वहीं FY25 के सालाना नतीजों में नेट सेल्स 9 फीसदी घटकर 19,923 करोड़ रुपये, लेकिन नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये तक पहुंचा. कंपनी का ROE 14 फीसदी और ROCE 15 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

शेयर परफॉर्मेंस और रिटर्न्स

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.