RVNL ने Q3 में झेला झटका और मुनाफा गिरा; फैसले से पहले देख लें इस कंपनी की ‘हेल्थ रिपोर्ट’ और Target Price

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के तीसरी तिमाही के नतीजे सामने आ चुके हैं, और इसमें कई ऐसे आंकड़े हैं जो की मौजूदा स्थिति से पर्दा हटा रहे हैं. ऐसे में क्या आपको कंपनी के शेयर के साथ क्या व्यवहार करना चाहिए उससे पहले पढें पूरी रिपोर्ट.

RVNL के मुनाफे में गिरावट, अब क्या करें? Image Credit: FreePik

RVNL Target Price 2025: सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 14 फरवरी को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी की शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि राजस्व में भी मामूली कमी आई है.रिपोर्ट के जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली. ऐसे में शेयर 19.40 रुपये की गिरावट के बाद 359.90 रुपये पर बंद हुए. इस आर्टिकल में हम कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति, डिविडेंड पॉलिसी और मजबूती व कमजोरियों की विस्तृत जानकारी देंगे जिससे निवेशक यह तय कर सकें कि RVNL के शेयरों के साथ आगे क्या रणनीति अपनानी चाहिए.

क्या करती है कंपनी?

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की स्थापना साल 2003 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. कंपनी मुख्य रूप से रेल मंत्रालय द्वारा सौंपे गए विभिन्न रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को लागू करने का काम करती है. इनमें रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, नई लाइनें बिछाना, गेज परिवर्तन, रेलवे विद्युतीकरण, बड़े पुलों का निर्माण, वर्कशॉप, प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करना और रेलवे के साथ मालभाड़ा राजस्व साझा करना शामिल है. RVNL और इसकी सहायक कंपनियां इन परियोजनाओं के पूरा होने में सक्रिय भूमिका निभाती हैं.

कैसा रहा कंपनी वित्तीय प्रदर्शन?

RVNL ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में 311.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 358.57 करोड़ रुपये था. इस प्रकार, शुद्ध लाभ में 13.1 फीसदी की गिरावट आई है.

कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.6 फीसदी घटकर 4567 करोड़ रुपये रहा, जो Q3 FY24 में 4689 करोड़ रुपये था. इसी तरह, EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व की आय) 3.9 फीसदी गिरकर 239.31 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 249.1 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन भी 5.2 फीसदी पर आ गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 5.3% था.

सोर्स- screener

किसके पास कंपनी की हिस्सेदारी?

हिस्सेदारी की बात करें तो सरकार, विदेशी निवेशक और पब्लिक का शेयर कंपनी में बढ़ा है. कंपनी का 72.84 फीसदी शेयर मौजूदा वक्त में प्रोमोटर्स के पास है, वहीं फॉरेन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 5.10 फीसदी की हिस्सेदारी रखी है. DIIs का शेयर सितंबर तीमाही में 6.33 था जो अब 6.16 हो गया है. सरकार के पास कंपनी का 0.01 फीसदी हिस्सा है और पब्लिक के पास 15.89 फिसदी हिस्सा.

डिविडेंड पॉलिसी

Trendlyne के रिपोर्ट के मुताबिक, RVNL ने 6 सितंबर 2019 से अब तक कुल 9 बार डिविडेंड घोषित किया है. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर 2.11 रुपये का डिविडेंड दिया है. वर्तमान में, कंपनी के शेयर का बाजार मूल्य 359.90 रुपये है जिससे इसका डिविडेंड यील्ड 0.59% बनता है.

दूसरों के मुकाबले कंपनी का वैल्यूएशन

कंपनी का नामवैल्यूएशन स्कोर
रेल विकास निगम21.2
लार्सन एंड टुब्रो34.8
जीएमआर एयरपोर्ट्स12.3
एनबीसीसी (इंडिया)23.2
अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर38.5
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल46.5
इरकॉन इंटरनेशनल39.7
सोर्स- Trendlyne

वैल्यूएशन स्कोर की बात करें तो कंपनी सेक्टर में दूसरों के मुकाबले में छठे स्थान पर है. रेल विकास निगम लिमिटेड का मूल्यांकन स्कोर 21 है, जो इंगित करता है कि इसका मूल्यांकन महंगा है. वहीं हाई मूल्यांकन स्कोर (50 से अधिक) यह दर्शाता है कि स्टॉक अपने वर्तमान P/E, P/BV और शेयर मूल्य पर प्रतिस्पर्धी रूप से मूल्यांकित है. मूल्यांकन विश्लेषण उन शेयरों की पहचान करने में मदद करता है जो अभी भी सस्ते सौदे हो सकते हैं और जिनकी ताकतें अभी पूरी तरह से शेयर मूल्य में तय नहीं हुई हैं

कंपनी की मजबूती और कमजोरियां

मजबूतियां:

कमजोरियां:

यह भी पढ़ें: Swiggy से लेकर ACME तक, गिरावट के तुफान में नहीं बच पाईं ये 5 ताजा लिस्टेड कंपनियां; IPO ने मचाया था धमाल!

टारगेट प्राइस

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस वर्तमान मूल्य से नीचे है, जिसमें 0.8% की गिरावट की संभावना है.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!

ये PSU कंपनी देने वाली है 505% डिविडेंड, 5 साल में 1140% उछला शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

65 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, टॉफी-चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 607% रिटर्न, फोकस में शेयर

इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक