गोल्ड लोन पर आया RBI का बयान, Muthoot और Manappuram की हो गई चांदी, शेयरों में 7% तक रैली

RBI के गवर्नर के गोल्ड लोन को लेकर दिए गए बयान के बाद Muthoot Finance, Manappuram Finance और IIFL Finance जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. इस दौरान Muthoot Finance के शेयरों में करीब 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और ये 2,442.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.

गोल्ड लोन देने वाले शेयरों में तेजी. Image Credit: Canva

Why Financial Share Rising: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा के गोल्ड लोन को लेकर दिए गए बयान के बाद गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को शेयर बाजार में Muthoot Finance के शेयरों में करीब 7 फीसदी और Manappuram Finance के शेयरों में लगभग 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. वहीं, IIFL Finance के शेयर भी 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे.

क्या है RBI का नया फैसला?

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान कहा कि अब 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर Loan to Value (LTV) रेशियो 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया जाएगा. इसमें ब्याज की राशि भी शामिल होगी.

उदाहरण के तौर पर, अगर किसी आदमी के पास 1 लाख रुपये की कीमत का सोना है, तो पहले उस पर 75,000 रुपये तक का लोन मिलता था. अब वह राशि बढ़कर 85,000 रुपये हो जाएगी. इससे ग्राहकों को ज्यादा लोन मिलेगा और कंपनियों के लिए बिजनेस बढ़ाने का मौका मिलेगा.

शेयरों में आया उछाल

पहले क्या थे नियम?

RBI द्वारा पहले जारी किए गए ड्राफ्ट नियमों में गोल्ड लोन पर अधिकतम Loan to Value (LTV) रेश्यो 75 फीसदी रखा गया था. बुलेट लोन (एकमुश्त भुगतान वाले लोन) की अधिकतम अवधि 12 महीने तय की गई थी. NBFC कंपनियों को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो पर सीमा निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें- RBI की दरों में कटौती से ऑटो शेयर रफ्तार में, Ashok Leyland और Motherson चमके

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर