Regaal Resources की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को सेकेंडों में 39 फीसदी का मुनाफा; 145 के पार पहुंचा शेयर

Regaal Resources Limited के शेयर ने 20 अगस्त 2025 को BSE पर शानदार लिस्टिंग की और 39 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपये के पार पहुंच गया. कंपनी का IPO 12 से 14 अगस्त तक खुला और प्राइस बैंड 102 रुपये था. 306 करोड़ रुपये के इश्यू में 210 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 96 करोड़ रुपये के OFS शामिल थे.

Regaal Resources के शेयर BSE पर शानदार लिस्टिंग की. Image Credit:

Regaal Resources Limited Listing: मक्का बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Regaal Resources Limited के शेयर 20 अगस्त को BSE पर 39 फीसदी वहीं NSE पर 38.24 फीसदी पर लिस्ट हुआ. अपनी शुरुआत के साथ ही इसने निवेशकों को शानदार कमाई कराई. इसके शेयर 145 रुपये तक पहुंचने के बाद फिलहाल 135 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था. कंपनी का IPO 12 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक खुला रहा. IPO का प्राइस बैंड 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

IPO का साइज और बुक बिल्डिंग

Regaal Resources IPO का साइज 306 करोड़ रुपये रखा गया था. इसमें से 210 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए और 96 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेची गई. यह इश्यू बुक बिल्डिंग रूट से लाया गया था. कंपनी का IPO 12 अगस्त से 14 अगस्त तक खुला रहा. इसके बाद 18 अगस्त 2025 को शेयरों का अलॉटमेंट हुआ.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

IPO का प्राइस बैंड 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम लॉट 144 शेयर का था जिसके लिए 13,824 रुपये निवेश करने होते. वहीं sNII निवेशक को 14 लॉट यानी 2,016 शेयर के लिए 2,05,632 रुपये और bNII को 69 लॉट यानी 9,936 शेयर के लिए 10,13,472 रुपये का निवेश करना होता.

IPO में कुल 3 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे. इनमें से 50 फीसदी शेयर QIB को, 20 फीसदी QIB एक्स एंकर को, 15 फीसदी NII को, 35 फीसदी RII को और 30 फीसदी एंकर निवेशकों को अलॉट किए गए.

ये भी पढ़ें- हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:5 रेशियो में होगा बंटवारा; जानें रिकॉर्ड डेट

कंपनी का कारोबार

Regaal Resources Limited की स्थापना साल 2012 में हुई थी. यह कंपनी मक्का से बने स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किशनगंज बिहार में 54 एकड़ जमीन पर फैली हुई है और इसकी क्रशिंग क्षमता 750 टन प्रति दिन है. कंपनी मक्का स्टार्च और मॉडिफाइड स्टार्च जैसे प्रोडक्ट बनाती है.

साथ ही ग्लूटेन जर्म फाइबर और अन्य को-प्रोडक्ट्स तैयार करती है. इसके अलावा फूड ग्रेड प्रोडक्ट जैसे मैदा आइसिंग शुगर कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर भी बनाती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट नेपाल और बांग्लादेश को निर्यात करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.