चर्चित कंपनी का बड़ा ऐलान: 150 करोड़ का राइट्स इश्यू, शेयर भाव ₹10 से कम; 130 साल पुराना इतिहास!
Sarveshwar Foods Limited (SFL) ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट्स इश्यू ला रही है. इसके लिए बोर्ड ने 11 अगस्त 2025 को मंजूरी दी थी और BSE और NSE से भी हरी झंडी मिल चुकी है.
Sarveshwar Foods Share Price: Sarveshwar Foods Limited (SFL) ने निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने बोर्ड और स्टॉक एक्सचेंज से मंजूरी मिलने के बाद 150 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू लाने का फैसला किया है. शेयर का भाव 10 रुपये से कम है. शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 855 करोड़ रुपये है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी तक चढ़ चुका है.
राइट्स इश्यू की मुख्य बातें
- कंपनी की Rights Issue Committee ने 18 अगस्त 2025 को इसकी पूरी डिटेल्स तय की. इसके तहत कंपनी 24.99 करोड़ नये शेयर जारी करेगी.
- इश्यू प्राइस: 6 रुपये प्रति शेयर (जिसमें 5 रुपये प्रीमियम शामिल है).
- पूरी रकम आवेदन के समय देनी होगी.
- रिकॉर्ड डेट: शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 तय की गई है.
- राइट्स अनुपात: हर 47 शेयर पर 12 नए शेयर का राइट्स मिलेगा.
निवेशकों को उनके डिमैट अकाउंट में Rights Entitlements (REs) मिलेंगे. इन्हें इस्तेमाल करके निवेशक राइट्स इश्यू ले सकते हैं या बाजार में बेच भी सकते हैं. इश्यू के बाद कंपनी के कुल शेयर 97.88 करोड़ से बढ़कर 122.87 करोड़ हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- GMP जीरो, फिर भी रिटेल निवेशकों ने लगाया खूब दांव; आज बंद हो रहा ये IPO
कंपनी का कारोबार
Sarveshwar Foods बासमती और नॉन-बासमती चावल का मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करती है. इसका 130 साल पुराना इतिहास है.
तिमाही और सालाना नतीजे
- Q1 FY26: कंपनी की नेट सेल्स 29.3 फीसदी बढ़कर 301.35 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट 127.5 फीसदी बढ़कर 7.02 करोड़ रुपये.
- FY25: कंपनी की सेल्स 31 फीसदी बढ़कर 1136.23 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 26.92 करोड़ रुपये.
स्टॉक का प्रदर्शन
- 20 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 8.74 रुपये था.
- कंपनी का मार्केट कैप 855 करोड़ रुपये है.
- पिछले 5 सालों में कंपनी ने 36 फीसदी CAGR से मुनाफा बढ़ाया है.
- शेयर अपने 52-सप्ताह के लो 5.62 रुपये से करीब 51 फीसदी ऊपर है.
- 5 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 2200 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इसे भी पढें- शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.