चीते की तरह भागा रेखा झुनझुनवाला का ये चहेता स्‍टॉक, एक दिन में 11% उछला, ब्‍लॉक डील ने फूंकी जान

दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद शेयर Geojit Financial Services आजकल सुर्खियों में है. 15 दिसंबर को इसके शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. ये एक ही दिन में लगभग 11 फीसदी उछल गया. तो शेयरों में किस वजह से आई तेजी, जानें वजह.

रेखा झुनझुनवाला Image Credit: money9

Geojit Financial Services Share Price: वित्‍तीय सुविधाएं देने वाली कंपनी Geojit Financial Services के शेयर खूब सुर्खियों मे हैं. 15 दिसंबर, सोमवार को इसके शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. ये एक ही दिन में 11 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजू इस स्‍टॉक के चीते की तरह भागने से ये निवेशकों की नजरों में आ गया है. इसकी तेजी की वजह एक मेगा ब्‍लॉक डील है.

सोमवार को Geojit Financial Services के शेयर 69.99 पर खुले थे, जबकि इसका इंट्रा डे हाई 78 रुपये दर्ज किया गया. यानी एक ही दिन में शेयर 11.44% चढ1 गया. शेयरों में ये उछाल बड़े ब्लॉक डील की खबरों के बाद आया, जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 4.25 करोड़ शेयर यानी कंपनी की 15.25% इक्विटी की खरीद बिक्री हुई. इसके लिए ₹290 करोड़ की ब्‍लॉक डील की बात कही जा रही है. CNBC TV-18 के मुताबिक स्‍टॉक औसत ₹68 प्रति शेयर पर चेंज किए गए हैं.

दिग्‍गज निवेशक की हिस्‍सेदारी

Geojit Financial Services में दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में इसके शेयर मौजूद है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक उनके पास सितंबर क्वार्टर तक कंपनी में 7.20% (2,00,99,400 शेयर) हिस्सेदारी है. जिसकी वैल्‍यू 151.4 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: ये 5 धुरंधर स्‍टॉक्‍स पोर्टफोलियो में फूंक सकते हैं जान, मजबूत है बैलेंस शीट और ऑर्डर बुक, हाई रिटर्न की उम्‍मीद

शेयर का प्रदर्शन

Geojit Financial के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो एक हफ्ते में ये 9 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. हालांकि सालभर में इसमें 38% की गिरावट देखने को मिली, लेकिन तीन साल में इसने 75%, पांच साल में 48% का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

कॉरपोरेट गवर्नेंस के सवालों से टूटा शेयर, लेकिन ब्रोकरेज बोला- बाजार की प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा, स्टॉक बनेगा रॉकेट

पीटर लिंच की परीक्षा में पास हो गए ये 2 स्मॉल कैप; कर्ज लगभग जीरो, ग्रोथ रॉकेट जैसी! उठा सकते हैं फायदा

कंपनी का एक बयान आते ही सरपट 11 फीसदी भागा शेयर, 3 दिनों में लुढ़का था 34 प्रतिशत, जानें पूरा मामला

IndiGo पर Elara Capital बुलिश, 48% तक अपसाइड की उम्मीद, जानिए क्या है वजह

कोविड के बाद इन शेयरों ने दिया महारिटर्न, निवेशकों को बनाया राजा! देखें लिस्ट का असली धनकुबेर कौन?

एक साल में 1046% उछला प्रॉफिट, FII ने रखी है 13% हिस्सेदारी, अब आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला अहम ऑर्डर; शेयरों ने भरी रफ्तार