निवेशकों के लिए बड़ा संकेत! रेखा झुनझुनवाला ने टाटा की इस कंपनी से कम की हिस्सेदारी, आपने भी लगाया दांव?
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने करीब 1.02 फीसदी स्टेक बेचा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio and Tata Share: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक आमतौर पर किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले उसके पुराने रिटर्न, टेक्निकल चार्ट और कंपनी के वित्तीय नतीजों का गहराई से अध्ययन करते हैं. इसके अलावा, कई रिटेल निवेशक दिग्गज और अनुभवी निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी नजर रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बड़े निवेशकों के फैसले बाजार की दिशा का संकेत दे सकते हैं. इसी क्रम में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है, जिसमें उन्होंने टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी Indian Hotels में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है.
कितनी हिस्सेदारी हुई कम?
रेखा झुनझुनवाला ने यह कदम कंपनी के हालिया तिमाही नतीजों और शेयर के कमजोर प्रदर्शन के बाद उठाया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने इंडियन होटल्स के करीब 1 करोड़ 45 लाख शेयर बेच दिए हैं, जो कंपनी में उनकी लगभग 1.02 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इस बिक्री के बाद दिसंबर 2025 तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर करीब 1 फीसदी रह गई है. अब उनके पास इंडियन होटल्स के लगभग 1 करोड़ 42.87 लाख शेयर बचे हुए हैं.
कैसा रहा इंडियन होटल्स के शेयर का हाल?
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो हाल के दिनों में इंडियन होटल्स के शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. शुक्रवार, 23 जनवरी को कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ और करीब 1.64 फीसदी टूटकर 645.80 रुपये के स्तर पर आ गया. बीते एक महीने में शेयर की कीमत में लगभग 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल के दौरान इसमें करीब 16 से 17 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है. इस दौरान इंडियन होटल्स का प्रदर्शन बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स की तुलना में कमजोर रहा है.
लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न
हालांकि, लंबे समय के नजरिए से देखा जाए तो इंडियन होटल्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन वर्षों में कंपनी के शेयर ने करीब 121 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. वहीं, पांच साल की अवधि में यह शेयर 430 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप लगभग 91,800 करोड़ रुपये के आसपास है, जो इसे होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शामिल करता है.
पोर्टफोलियो में और क्या है?
इंडियन होटल्स के अलावा रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप की कई अन्य दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं. इनमें टाटा मोटर्स के कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, टाटा कम्युनिकेशंस और टाइटन जैसी कंपनियां प्रमुख हैं. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला सार्वजनिक रूप से करीब 27 कंपनियों में निवेश करती हैं और उनके पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 45,000 करोड़ रुपये से अधिक है. ज्यादातर शेयरों में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी अब भी बनाए रखी है.
ये भी पढ़ें- Choice Broking ने कहा- इस फाइनेंस शेयर पर लगाए दांव, ₹1165 रहेगा टारगेट; जानें मूविंग एवरेज क्या रहे इशारा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.