Choice Broking ने कहा- इस फाइनेंस शेयर पर लगाएं दांव, ₹1165 रहेगा टारगेट; जानें मूविंग एवरेज क्या रहे इशारा
Choice Broking ने Republic Day Pick 2026 के तहत Shriram Finance पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टॉक मजबूत बुलिश ट्रेंड में है और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. RSI भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ₹1,110 और ₹1,165 के टारगेट दिए हैं.
गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर ब्रोकरेज फर्म Choice Broking ने एक दमदार स्टॉक पिक पेश किया है. ब्रोकरेज ने Shriram Finance का शेयर खरीदाने की सलाह दी है. मौजूदा बाजार माहौल में जहां निवेशक चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगा रहे हैं वहीं Choice का मानना है कि श्रीराम फाइनेंस में मजबूत टेक्निकल स्ट्रक्चर और बढ़िया मोमेंटम के चलते आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. आइये जानते हैं कि ब्रोकरेज फर्म ने क्या टारगेट प्राइस रखा है.
टारगेट, एंट्री और रिस्क मैनेजमेंट
Choice Broking ने निवेशकों को ₹1,007 के आसपास और गिरावट में ₹980 तक खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹1,110 और ₹1,165 के टारगेट प्राइस तय किए हैं. वहीं, पोजिशनल सपोर्ट ₹945 के आसपास बताया गया है, ताकि निवेशक डाउनसाइड रिस्क को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें.
चार्ट पर दिख रहा बुलिश स्ट्रक्चर
Choice Broking के मुताबिक, डेली चार्ट पर Shriram Finance लगातार हायर हाई–हायर लो का पैटर्न बना रहा है जो ट्रेंड के जारी रहने का क्लासिक संकेत माना जाता है. इस स्टॉक ने निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखाई है और फिलहाल करीब ₹1,005 के आसपास ट्रेड कर रहा है. वॉल्यूम में स्थिरता यह दिखाती है कि स्टॉक में लगातार खरीदारी और एक्यूम्यूलेशन हो रहा है.
20-डे EMA से मिला मजबूत सपोर्ट
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, शेयर ने हाल ही में ₹980 के आसपास 20-डे EMA के पास मजबूत सपोर्ट लिया है और वहां से ऊपर की ओर मूव किया है. यह दिखाता है कि निचले स्तरों पर निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी बनी हुई है जिससे शॉर्ट-टर्म में बुलिश बायस और मजबूत होता है. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी के पक्ष में हैं. इस स्टॉक का RSI 66.89 के स्तर पर है जो मजबूत मोमेंटम दिखाता है. यह अभी ओवरबॉट जोन से नीचे है. इससे संकेत मिलता है कि शेयर में अभी और तेजी की गुंजाइश बनी हुई है.
सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा शेयर
Choice Broking का कहना है कि Shriram Finance न सिर्फ 20-डे EMA, बल्कि 50-डे, 100-डे और 200-डे EMA के भी काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है. ये सभी मूविंग एवरेज ऊपर की ओर झुके हुए हैं जो लॉन्ग-टर्म ट्रेंड की मजबूती को दर्शाता है. हेल्दी एक्यूम्यूलेशन के बाद स्टॉक ने दोबारा ऊपर की ओर रुख किया है, जिससे मीडियम से लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न की संभावना बनती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.