अपने प्रीमियम स्नैक ब्रांड 4700BC को बेचेगी PVR INOX, Marico से ₹226.8 करोड़ में हुई ऑल-कैश डील
PVR INOX ने अपनी सब्सिडियरी Zea Maize Private Limited (4700BC ब्रांड) में 93.27% हिस्सेदारी Marico Limited को बेचने को मंजूरी दे दी है. ₹226.8 करोड़ की ऑल-कैश डील के बाद ZMPL, PVR INOX की सहायक कंपनी नहीं रहेगी. बोर्ड की अधिकृत समिति ने 26 जनवरी 2026 को इस सौदे को मंजूरी दी.
मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर PVR INOX Ltd ने अपने प्रीमियम स्नैक ब्रांड 4700BC को एफएमसीजी कंपनी Marico Limited को बेचने का फैसला किया है. यह सौदा पूरी तरह कैश में किया जा रहा है और इसकी कुल वैल्यू ₹226.8 करोड़ तय की गई है. कंपनी की बोर्ड कमेटी ने इस डील को 26 जनवरी 2026 को मंजूरी दी है और इससे जुड़े सभी डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन हो चुके हैं. कुल मिलाकर, यह डील Marico के फूड पोर्टफोलियो को मजबूत करने और 4700BC को एक बड़े प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांड के रूप में अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक अहम रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
कितनी हिस्सेदारी बेचेगी PVR INOX
इस ट्रांजैक्शन के तहत PVR INOX अपनी सब्सिडियरी Zea Maize Private Limited (ZMPL) में अपनी 93.27% हिस्सेदारी Marico को ट्रांसफर करेगी. ZMPL ही लोकप्रिय स्नैक ब्रांड 4700BC का संचालन करती है. डील पूरी होने के बाद ZMPL, PVR INOX की सब्सिडियरी नहीं रहेगी. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि ZMPL न तो एक मैटेरियल सब्सिडियरी है और न ही यह किसी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है.
PVR INOX ने यह भी जानकारी दी है कि एग्रीमेंट के तहत, एग्जीक्यूशन डेट से तीन साल पूरे होने के बाद कंपनी के पास ZMPL में बची हुई हिस्सेदारी खरीदने का एक विकल्प (कॉल ऑप्शन) रहेगा. हालांकि, इस हिस्सेदारी की कीमत उस समय तय की जाएगी और यह तय माइलस्टोन, जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियों और एग्रीमेंट की शर्तों पर निर्भर करेगी.

Marico को दिख रहा बड़ा ग्रोथ पोटेंशियल
Marico के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सौगता गुप्ता ने कहा कि 4700BC में यह निवेश Marico की उस रणनीति के अनुरूप है जिसके तहत कंपनी तेजी से बढ़ती फूड कैटेगरी में मजबूत और फ्यूचर-रेडी ब्रांड्स के जरिए अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि 4700BC एक प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांड के रूप में गहरा कंज्यूमर कनेक्ट, मजबूत ब्रांड इक्विटी और बेहतरीन इनोवेशन क्षमताएं रखता है. Marico अपने मौजूदा फूड बिजनेस स्केल का इस्तेमाल कर इस ब्रांड की पहुंच को अलग-अलग चैनलों में और मजबूत करेगी.
4700BC और PVR INOX की प्रतिक्रिया
4700BC के फाउंडर चिराग गुप्ता ने कहा कि यह डील ब्रांड के सफर में एक निर्णायक मोड़ है. उन्होंने कहा कि PVR INOX ने ब्रांड को स्केल और विश्वसनीयता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है जबकि Marico की एफएमसीजी एक्सपर्टीज 4700BC को उसके अगले ग्रोथ फेज में ले जाने में मदद करेगी.
वहीं, PVR INOX के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि 4700BC एक समय पर केवल पॉपकॉर्न ब्रांड था जो आज एक राष्ट्रीय स्तर का प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांड बन चुका है. उन्होंने कहा कि Marico जैसे बड़े एफएमसीजी लीडर के साथ यह ब्रांड अपने विस्तार और महत्वाकांक्षाओं को और तेजी से आगे बढ़ा सकेगा.
Latest Stories
India-EU Trade deal: कल होगी ‘सबसे बड़ी डील’, भारत को क्या होगा हासिल? जानें- टकराव के मुद्दे
सोने पर अब तक का सबसे बड़ा टारगेट! रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा ₹8.68 लाख प्रति 10 ग्राम तक जाएगा भाव
मदर ऑफ ऑल डील भारत के लिए फायदेमंद,50 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है ट्रेड सरप्लस; बढ़ेगा एक्सपोर्ट और रोजगार
