Reliance Power समेत इन 5 कंपनियों का है दमदार प्रॉफिट, 100 रुपये से कम है शेयर प्राइस; आप भी रख सकते हैं नजर

Q4FY25 में Reliance Power, Dhani Services, National Fertilizers सहित 5 कंपनियों ने शानदार मुनाफा कमाया है, जिनके शेयर की कीमत 100 रुपये से कम है. बेहतर तिमाही नतीजों और मजबूत बिजनेस फंडामेंटल्स के चलते इन कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. इनमें Jayaswal Neco ने 611 फीसदी से अधिक प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है.

शेयर मार्केट Image Credit: money9live.com

Stocks Under Rs 100: कंपनियों के वित्तीय रिजल्ट आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कुछ कंपनियों का प्रदर्शन जहां मजबूत रहा है, वहीं उनके स्टॉक्स की कीमत भी 100 रुपये से कम है. इन तिमाही नतीजों से बेहतर हो रहे बिजनेस फंडामेंटल्स का संकेत मिलता है और हालिया शेयर रिटर्न ने निवेशकों की दिलचस्पी को भी बढ़ाया है. तो आइए जानते हैं उन 5 कंपनियों के बारे में जिनका प्रदर्शन दमदार रहा है.

Reliance Power

रिलायंस पावर का मार्केट कैप 26,803.93 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q4FY25 में 125.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 377.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.93 फीसदी घटकर 1,978.01 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन मुनाफे में सुधार ने निवेशकों का ध्यान खींचा. शुक्रवार को इसके शेयर में 0.61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 64.81 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले एक साल में 136 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Hindustan Construction Company

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी का मार्केट कैप 5,296.22 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q4FY25 में 90.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 241.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि रेवेन्यू 22.53 फीसदी घटकर 1,373.70 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 1.19 फीसदी की गिरावट आई और इसकी कीमत 29.11 रुपये रही.

National Fertilizers

नेशनल फर्टिलाइजर्स का मार्केट कैप 4,776.78 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q4FY25 में 134.79 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 35.10 फीसदी कम है. राजस्व भी 15.66 फीसदी घटकर 4,456.51 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, कंपनी लगातार प्रॉफिट में बनी हुई है. शुक्रवार को इसके शेयर में 1.30 फीसदी की गिरावट आई और यह 97.37 रुपये पर बंद हुआ. एक साल में इसके स्टॉक 36 फीसदी तक गिरे हैं.

यह भी पढ़ें: Tracxn Technologies ने किया बड़ा ऐलान, 11 लाख से ज्यादा शेयर करेगी बायबैक; निवेशकों को मिलेगा इतना फायदा

Dhani Services

धानी सर्विसेज का मार्केट कैप 4,024.17 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q4FY25 में 6.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 85.01 करोड़ रुपये का घाटा था. कंपनी का रेवेन्यू 23.57 फीसदी घटकर 89.85 करोड़ रुपये रह गया है. शुक्रवार को इसके शेयर में 2.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 66.71 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, कंपनी ने पिछले एक साल में 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Jayaswal Neco Industries

जयस्वाल नीको इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 3,692.71 करोड़ रुपये है. कंपनी ने Q4FY25 में नेट प्रॉफिट में 611.76 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 14.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 101.64 करोड़ रुपये हो गया है. रेवेन्यू भी 18.69 फीसदी बढ़कर 1,675.27 करोड़ रुपये रहा. इस स्मॉल-कैप स्टॉक की कीमत शुक्रवार को 0.70 फीसदी गिरकर 38.03 रुपये पर पहुंच गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.