Tracxn Technologies ने किया बड़ा ऐलान, 11 लाख से ज्यादा शेयर करेगी बायबैक; निवेशकों को मिलेगा इतना फायदा
Tracxn Technologies ने 7.99 करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान किया है, जिसमें कंपनी 11.42 लाख शेयर खरीदेगी. 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यह बायबैक टेंडर ऑफर के तहत SEBI नियमों के अनुसार होगा. शेयरधारकों को बाजार मूल्य से 16.6 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बेचने का मौका मिलेगा.

Tracxn Technologies: अगले सप्ताह निवेशकों की नजर ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज पर रहने वाली है, क्योंकि कंपनी शेयर बायबैक करने जा रही है. Tracxn Technologies ने 7.99 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के लिए 18 जुलाई 2025 को “रिकॉर्ड डेट” घोषित की है. इस डेट तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, केवल वही इस बायबैक में हिस्सा लेने के पात्र होंगे. आमतौर पर कंपनियां बायबैक प्रक्रिया के जरिए अपने ही शेयरों को वापस खरीदती हैं. इससे बाजार में शेयरों की कुल संख्या घट जाती है, जिससे शेयर की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना रहती है. आइए जानते हैं कि कंपनी किस रेट पर बायबैक करेगी.
इतने प्रीमियम पर होगा बायबैक
Tracxn Technologies ने अपने शेयरधारकों से पोस्टल बैलेट द्वारा मंजूरी लेकर 70 रुपये प्रति शेयर के भाव से बायबैक की पुष्टि की है. यह कीमत कंपनी के पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव 60.85 रुपये से लगभग 16.6 फीसदी अधिक है. यानी शेयरधारकों को बाजार कीमत से अधिक रेट पर शेयर बेचने का मौका मिलेगा.
कितना शेयर खरीदेगी कंपनी
Tracxn Technologies कुल 11,42,857 शेयर वापस खरीदेगी, जो उसके कुल जारी किए गए शेयरों का 1.07 फीसदी है. यह बायबैक Companies Act, 2013 और SEBI Buyback Regulations, 2018 के तहत टेंडर ऑफर के माध्यम से किया जाएगा.
इस बायबैक पर कंपनी कुल 7.99 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जो उसके लाभ और रिजर्व का 23.70 फीसदी हिस्सा है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस राशि में कोई अतिरिक्त शुल्क (जैसे ब्रोकरेज या टैक्स) शामिल नहीं है.
वित्तीय स्थिति
Tracxn ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं. इस तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ, हालांकि सालाना आधार पर रेवेन्यू में 5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. FY24 की Q4 में जहां रेवेन्यू 20 करोड़ रुपये था, वहीं FY25 की Q4 में यह 21 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: भारत में इन 10 FIIs का है दबदबा, निवेश से बदल देते हैं बाजार, एक ने तो डाल रखें हैं 2.32 लाख करोड़ रुपये
कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 2.04 फीसदी की गिरावट आई और यह 60.85 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि, कंपनी के शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 5 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में शेयर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7.28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Religare Enterprises जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, शेयर में दिख सकती है तेजी; 1 हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी
