Reliance Power Q3 Results: मुनाफे में आई 40% से ज्यादा की गिरावट, रेवेन्यू घटने से बढ़ा दबाव
रिलायंस पावर को दिसंबर 2025 तिमाही में झटका लगा है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी से ज्यादा घटकर 25.11 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इस दौरान कुल आय में भी गिरावट दर्ज की गई.
RPower Q3 Result: रिलायंस पावर ने अपने तिमाही नतीजे को शुक्रवार 30 जनवरी को जारी किया. Q3 रिजल्ट के अनुसार, रिलायंस पावर को दिसंबर 2025 तिमाही में मुनाफे के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी से ज्यादा घटकर 25.11 करोड़ रुपये रह गया. मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से कम रेवेन्यू की वजह से दर्ज की गई.
नेट प्रॉफिट भी हुआ कम
एक्सचेंज को दी गई जानकारियों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी दिसंबर 2024 में कंपनी ने 41.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था जो इस बार टूटकर कम हो गया. इस दौरान कंपनी की कुल आय भी घटी है. दिसंबर 2025 तिमाही में रिलायंस पावर की कुल आय 1,949.78 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,159.44 करोड़ रुपये थी.
क्या है शेयर का हाल?
रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार, 30 जनवरी को 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 28.26 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, पिछले कुछ महीने से कंपनी के शेयर काफी दबाव में कारोबार कर रहे हैं. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 17 फीसदी के आस पास तक टूटा है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें तकरीबन 50 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है. 3 साल के दौरान इसमें 126 फीसदी और 5 साल में 746 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 11,497 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक अपने 52 वीक हाई (76.49 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है.
खबर अपडेट हो रही है.




