Morgan Stanley और Goldman Sachs ने बदली पोजिशन, बल्क डील से इन 4 शेयरों में दिखी हलचल; आप भी रखें नजर

शेयर बाजार में बल्क डील के जरिए Morgan Stanley और Goldman Sachs समेत बड़े संस्थागत निवेशकों ने कई स्टॉक्स में अपनी पोजिशन बदली है. Sunteck Realty, Manappuram Finance समेत 4 शेयर में हुई खरीद और बिकवाली से बाजार में हलचल देखने को मिली. इन सौदों में 0.77 फीसदी से लेकर 4.88 फीसदी तक हिस्सेदारी में बदलाव हुआ.

शेयर मार्केट Image Credit: Canva/Money9live

Stock market bulk deals: शेयर मार्केट में शुक्रवार बल्क डील के जरिए कई स्टॉक्स में बड़ी हलचल देखने को मिली, जहां ग्लोबल और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी में बदलाव किया. बल्क डील ऐसे बड़े लेनदेन को कहा जाता है, जिसमें किसी कंपनी के शेयरों की बड़ी मात्रा में एक साथ खरीदी या बेची जाती है. आमतौर पर ऐसे सौदे संस्थागत निवेशकों द्वारा किए जाते हैं. ट्रेडब्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सौदों में 0.77 फीसदी से लेकर 4.88 फीसदी तक हिस्सेदारी की खरीद-बिक्री हुई, जबकि डील की वैल्यू 1.8 करोड़ रुपये से लेकर 268 करोड़ रुपये तक दर्ज की गई.

Sunteck Realty में बड़ी हिस्सेदारी की अदला-बदली

रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Sunteck Realty में सबसे बड़ा बल्क डील देखने को मिला. Morgan Stanley और Goldman Sachs ने मिलकर कंपनी में 4.88 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. इस सौदे के तहत करीब 71.6 लाख शेयर 375.1 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए, जिसकी कुल वैल्यू करीब 268.6 करोड़ रुपये रही. यह हिस्सेदारी सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स से खरीदी गई, जिसने अपनी होल्डिंग में बड़ी कटौती की. डील के बाद Sunteck Realty का शेयर 3.94 फीसदी की तेजी के साथ 400 रुपये पर पहुंच गया.

Manappuram Finance में संस्थागत निवेशकों की री-शफलिंग

एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Manappuram Finance में भी बल्क डील के जरिए हिस्सेदारी बदली गई. Morgan Stanley ने Goldman Sachs से 65.27 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की 0.77 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह सौदा 291.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ और इसकी वैल्यू करीब 190.37 करोड़ रुपये रही.

इस लेनदेन के बाद Goldman Sachs ने अपनी हिस्सेदारी घटाई, जो दिसंबर 2025 तक 1.53 फीसदी थी. हालांकि, डील के बाद Manappuram Finance का शेयर करीब 4.13 फीसदी गिरकर 284 रुपये पर बंद हुआ.

Balu Forge Industries में हेज फंड की बिकवाली

इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी Balu Forge Industries में सिंगापुर स्थित सिक्सटीन्थ स्ट्रीट एशियन जेम्स फंड ने अपनी हिस्सेदारी घटाई. फंड ने 9.27 लाख शेयर बेचे, जो कंपनी की 0.81 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह सौदा 358.77 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी वैल्यू करीब 33.26 करोड़ रुपये रही.

फंड के पास दिसंबर 2025 तक 2.46 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिससे साफ है कि यह आंशिक प्रॉफिट बुकिंग रही. डील के बाद शेयर में 7.71 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 422.10 रुपये पर बंद हुआ.

Jinkushal Industries में प्रमोटर-लेवल खरीदारी

स्मॉलकैप सेगमेंट की कंपनी Jinkushal Industries में प्रमोटर-लेवल पर खरीदारी देखने को मिली. जिनल कल्पेश धाकड़ ने 2.76 लाख शेयर 66.34 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जबकि निखिल मिथालाल धाकड़ ने 3.54 लाख शेयर 67.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे. दोनों सौदों की कुल वैल्यू करीब 4.22 करोड़ रुपये रही और इससे कंपनी में संयुक्त रूप से 1.64 फीसदी हिस्सेदारी बनी. डील के बाद शेयर 8.89 फीसदी गिरकर 71.66 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: NSE IPO के लिए SEBI से मिली हरी झंडी, जारी किया NOC; जानें कब तक आ सकता है इश्यू

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.