वोडा-आइडिया के शेयर में अभी कितना बचा है दम? जानें- एक्सपर्ट क्यों हैं स्टॉक पर पर बुलिश, क्या है टारगेट प्राइस

Voda-Idea Share Outlook: शुक्रवार को वोडा-आइडिया का शेयर 10.75 फीसदी की तेजी के साथ 11.13 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों में वोडा-आइडिया के शेयर में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को बताया कि Q3 FY26 में उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस कम होकर 5,286 करोड़ रुपये हो गया है.

वोडाफोन आइडिया शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Voda-Idea Share Outlook: एक फरवरी को आने वाले यूनियन बजट से पहले शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई.हालांकि कोई नया ट्रिगर या स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग नहीं हुई, लेकिन टेलीकॉम सेक्टर को आने वाले बजट से कुछ उम्मीदें हैं. इसके अलावा, टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अगले तीन साल के लिए 45,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान की घोषणा की है.

वोडाफोन आइडिया का मैनेजमेंट 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में 4G नेटवर्क कवरेज के मामले में अपने कॉम्पिटिटर्स के बराबर पहुंचने और शहरी बाजारों में बिना रुकावट 5G रोल आउट करने का लक्ष्य बना रहा है. उम्मीद है कि कैपेक्स का लगभग 70 फीसदी हिस्सा टावर जोड़ने पर खर्च किया जाएगा.

शेयर में जोरदार तेजी

शुक्रवार को वोडा-आइडिया का शेयर 10.75 फीसदी की तेजी के साथ 11.13 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों में वोडा-आइडिया के शेयर में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

शेयर का आउटलुक

हेम सिक्योरिटीज की सीनियर एनालिस्ट आस्था जैन ने वोडा-आइडिया के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया फिलहाल बढ़िया लग रहा है. आज शानदार मोमेंटम भी देखने को मिला. मुझे लगता है कि न्यूज बेस्ड मोमेंटम आगे भी जारी रह सकता है. फिलहाल ये 11 रुपये के आसपास चल रहा है और लगता है कि ये 12 रुपये या उससे अधिक तक जा सकता है. अगर आपके पास शेयर है, तो होल्ड करें और अगर नई खरीदारी के लिए थोड़ा इंतजार करें. 11 रुपये से नीचे आए तो खरीदारी कर सकते हैं और 9.80 रुपये का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.

वोडाफोन आइडिया Q3 कमाई

वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को बताया कि Q3 FY26 में उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस कम होकर 5,286 करोड़ रुपये हो गया है, जिसका मुख्य कारण कस्टमर सर्विस अपग्रेड है. कंपनी के सब्सक्राइबर बेस में साल-दर-साल 3.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 19.98 करोड़ से घटकर 19.29 करोड़ हो गया, हालांकि टेलीकॉम कंपनी के पोस्टपेड और 4G/5G सब्सक्राइबर बढ़े हैं.

पोस्टपेड सब्सक्राइबर बेस पिछले साल के 2.52 करोड़ से बढ़कर 14.2% की बढ़ोतरी के साथ 2.88 करोड़ हो गया. 4G और 5G सब्सक्राइबर बेस साल-दर-साल आधार पर 12.6 करोड़ से बढ़कर 12.85 करोड़ हो गया.

एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर

वोडा-आइडिया ने कहा कि कस्टमर अपग्रेड के कारण उसकी यूजर रेवेन्यू, या ARPU (एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर), रिपोर्ट किए गए क्वार्टर में साल-दर-साल 7.3 फीसदी बढ़कर 186 रुपये हो गया, जो दिसंबर 2024 में खत्म हुए क्वार्टर में 173 रुपये था. ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लेटेस्ट तीसरे क्वार्टर में लगभग 11,323 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि एक साल पहले यह 11,117 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें: NSE IPO के लिए SEBI से मिली हरी झंडी, जारी किया NOC; जानें कब तक आ सकता है इश्यू

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.