ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी को 288 करोड़ का ऑर्डर, NTPC-KPTCL ने जताया भरोसा, शेयरों में तेजी

Atlanta Electricals Ltd के शेयर फोकस में रहे क्योंकि कंपनी को KPTCL और NTPC से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 288 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है. इन ऑर्डर्स से कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 2,787 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जिससे पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है.

ट्रांसफार्मर स्टॉक Image Credit: Money9 Live

Transformer stock: ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी Atlanta Electricals Ltd के शेयर शुक्रवार को फोकस में रहे. कंपनी ने कुल 288 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इस बड़ी ऑर्डर के बाद कंपनी का शेयर इंट्राडे कारोबार में 777 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 754 रुपये के मुकाबले ज्यादा है. अगर मार्केट कैप की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 5814 करोड़ रुपये है. अब कंपनी एक बार फिर निवेशकों की नजर में है, ऐसे में ऑर्डर बुक के बारे में जानना बेहद जरूरी है.

कहां से मिला ऑर्डर

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिससे भारत के पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है. पहला ऑर्डर 146 करोड़ रुपये का है, जो Karnataka Power Transmission Corporation Ltd (KPTCL) से मिला है. इसके तहत कंपनी 13 पावर ट्रांसफार्मर की सप्लाई करेगी, जिनमें 100 MVA और 150 MVA क्षमता के ट्रांसफार्मर शामिल हैं. इसके अलावा इस ऑर्डर में 11 नाइट्रोजन इंजेक्शन फायर प्रोटेक्शन सिस्टम भी शामिल हैं, जो हाई कैपेसिटी ट्रांसफार्मर की सेफ्टी के लिहाज से अहम माने जाते हैं.

NTPC प्रोजेक्ट्स से जुड़ा दूसरा ऑर्डर

दूसरा बड़ा ऑर्डर 142 करोड़ रुपये का है, जो एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर से मिला है, जो NTPC से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. यह ऑर्डर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट्स के लिए है, जिसमें 10 हाई कैपेसिटी पावर ट्रांसफार्मर शामिल हैं. इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता 125 MVA और 100 MVA बताई गई है. दोनों ऑर्डर अगले 12 महीनों के भीतर पूरे किए जाएंगे.

ऑर्डर बुक 2,787 करोड़ रुपये के पार

इन नए ऑर्डर्स के साथ Atlanta Electricals की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 2,787 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले Q3FY26 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 2,451 करोड़ रुपये थी. इसमें गुजरात ऊर्जा ट्रांसमिशन निगम से 25 हाई कैपेसिटी ट्रांसफार्मर के लिए 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर और Adani Green Energy Ltd से 134 करोड़ रुपये का इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर ऑर्डर शामिल था.

कैसा है शेयर का हाल

Atlanta Electricals के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखी गई. NSE पर कंपनी का शेयर 0.15 फीसदी बढ़कर 756.10 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में शेयर में 1.48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: खत्म हो गया चांदी का खेल! आज आई भारी गिरावट के बाद क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें- तुरंत बेचें या होल्ड करें

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

1983 में स्थापित Atlanta Electricals का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है. कंपनी यूटिलिटी, इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रांसफार्मर की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है. Q3FY26 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 79 फीसदी बढ़कर 472 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट 122 फीसदी की उछाल के साथ 49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. तीन साल का प्रॉफिट 90 फीसदी CAGR और ROCE 50 फीसदी होना कंपनी की मजबूत फंडामेंटल स्थिति को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.