ऑल टाइम हाई के बाद करीब 4 फीसदी टूटा RIL, रूस से तेल पर सफाई के बाद निवेशक सतर्क, जानें पूरा मामला
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1517 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. शेयर अपने दूसरे सपोर्ट लेवल 1624.9 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है.
Reliance: शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली. देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर भी कमजोर नजर आए. 6 जनवरी को शुरुआती सत्र में 3.86 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर 1517 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. हाल ही में शेयरों में तेजी के बाद यह कमजोरी निवेशकों के लिए सतर्कता का संकेत है. इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह कंपनी का रूस से तेल लेने पर सफाई को माना जा रहा है.
शेयरों में कमजोरी के संकेत
वर्तमान में शेयर 1517 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सोमवार को यह 0.89 फीसदी गिरकर 1592 रुपये पर बंद हुआ था, जिसमें कुल 66,02,230 शेयरों का कारोबार हुआ था. सपोर्ट लेवल के नीचे ट्रेडिंग बाजार में दबाव का संकेत देती है.
रिलायंस में तेजी के बाद गिरावट
हाल के हफ्तों में रिलायंस के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन मंगलवार को IT सेक्टर की कमजोरी और अमेरिका के संभावित अतिरिक्त टैरिफ की चिंताओं ने तेजी को दबा दिया. इस वजह से शेयर अपने हाई लेवल 1612 रुपये के मुकाबले 1517 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank के शेयरों में बिकवाली, अमेरिका से आई खबर से भूचाल, जानें मामला जिससे सहमे निवेशक
क्यों आई गिरावट
इस गिरावट के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज का रूस से तेल लेने के बारें में जारी की गई सफाई को माना जा रहा है. कंपनी ने जामनगर रिफाइनरी से रूस से तेल आयात संबंधी खबरों को खारिज किया है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें गलत हैं और उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं. ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट का हवाला देते हुए रिलायंस ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में उन्हें किसी भी प्रकार का रूसी तेल नहीं मिला है और इस महीने रूस से कच्चे तेल की कोई डिलीवरी भी अपेक्षित नहीं है.
बाजार पर वैश्विक दबाव
ग्लोबल मार्केट में मिक्स रूख देखने को मिला. जापान का टॉपिक्स 1.3 फीसदी बढ़ा, हांगकांग का हैंग सेंग 0.9 फीसदी ऊपर गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.2 फीसदी गिरा. अमेरिका में S&P 500 फ्यूचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया. वैश्विक अनिश्चितता घरेलू बाजारों में दबाव का कारण बनी और निवेशकों में सतर्कता बढ़ाई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.