RVNL और IRCTC बांटेंगे डिविडेंड, एक्‍स डेट पर नजर, ये रेलवे स्‍टॉक्‍स भी मचा रहे धूम, जानें क्‍यों आई तेजी

रेलवे शेयरों में इन-दिनों तेजी देखने को मिल रही है. सरकार के मेगा प्‍लान और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बूस्‍ट देने का फायदा रेलवे सेक्‍टर को भी मिल रहा है. इसके अलावा दिग्‍गज रेलवे कंपनी RVNL, IRCTC शेयरधारकों को डिविडेंड बांटेगी, जिसकी वजह से भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

RVNL, IRCTC समेत इन रेलवे स्‍टॉकस में आई तेजी Image Credit: CANVA

Railways Stocks: भारतीय सरकार के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने के प्‍लान ने रेलवे स्‍टॉक्‍स की चांदी करा दी है. 20 अगस्त को RVNL, IRCTC समेत Concor और RailTel के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. वहीं आज RVNL और IRCTC के शेयर एक्‍स डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. जिसकी वजह से इन शेयरों पर खास फोकस है. जानकारों के मुताबिक रेलवे स्‍टॉक्‍स में आने वाले समय में और हलचल देखने को मिल सकती है. तो किन वजह से इनमें आई है तेजी, जानें पूरी डिटेल.

डिविडेंड की चमक ने बढ़ाया उत्‍साह

दिग्‍गज रेलवे स्‍टॉक्‍स‍ RVNL और IRCTC सुर्खियों में हैं. ये दोनों कंपनियां डिविडेंड बांटेंगी. इसके शेयर 21 और 22 अगस्त को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे. RVNL 1.72 रुपये प्रति शेयर और IRCTC 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. कंपनी के इस ऐलान से शेयरधारकों में काफी उत्‍साह है. इसका असर 20 अगस्‍त को इनके शेयरों में भी देखने को मिला. इसके शेयर 0.52 फीसदी उछाल के साथ 330.80 रुपये पर बंद हुए. जबकि इसका कल का इंट्रा डे हाई 332 रुपये रहा. इसी तरह IRCTC के शेयर भी कल 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 731 रुपये पर बंद हुए. कल इसका हाई 733 रुपये रहा.

इन रेलवे स्‍टॉक्‍स में भी दिखी तेजी

शेयर बाजार में रेलवे स्टॉक्स ने 20 अगस्त को रफ्तार पकड़ी. Ircon International और RITES को छोड़कर बाकी सभी रेलवे स्टॉक्स में 0.5% से 1.5% की तेजी देखी गई. BEML, Container Corporation, IRCTC, IRFC, RVNL, RailTel Corp, Texmaco Rail और Titagarh Rail ने बाजार में अपनी चमक बिखेरी. खासतौर पर IRFC चर्चा में है, क्योंकि इसने सूरत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SITCO) के साथ 199.70 करोड़ रुपये का नया टर्म लोन समझौता किया है.

रेलवे स्‍टॉक्‍स क्‍यों निवेश के लिए बेहतर?

विशेषज्ञों का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्टर में ऑर्डर बुक में जबरदस्त उछाल आएगा. जिसका फायदा रेलवे कंपनियों को मिल सकता है. सरकार रेलवे के लिए बजट एलोकेशन लगातार बढ़ा रही है, जिससे रेलवे स्टॉक्स की चमक बढ़ रही है. जानकारों के मुताबिक रेलवे स्टॉक्स में निवेश के कई फायदे हैं. इसमें पहला डिविडेंड की गारंटी है. कई रेलवे कंपनियां नियमित डिविडेंड देती हैं, जो निवेशकों के लिए स्थिर आय का जरिया बनती हैं.

यह भी पढ़ें: इस मल्‍टीबैगर स्टॉक ने मचाया तहलका, रॉकेट हुए शेयर, 3000 करोड़ के फंड जुटाने का प्‍लान, 22 अगस्‍त पर नजर

सरकारी समर्थन: सरकार का रेलवे कंपनियों को समर्थन है. इसके लिए दी जाने वाली सब्सिडी और बजट आवंटन इसके बिजनेस को और मजबूत करती है.

बढ़ती मांग: जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण और आर्थिक विकास के कारण रेलवे सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे रेलवे स्टॉक्स की कीमतों में उछाल की उम्मीद है.

आर्थिक विकास: भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रेल यात्रा की मांग को और बढ़ाएगी, जो रेलवे स्टॉक्स के लिए सकारात्मक है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए कानून से दिग्गज गेमिंग कंपनियों के डूबे स्टॉक, लेकिन इस कंपनी के शेयरों ने लगाई छलांग; जानें वजह

ग्लोबल ग्रोथ ट्रैक पर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर APSEZ, 12 महीने में रिटर्न से भर देगी झोली

मार्केट कैप से दोगुना हो गया ऑर्डर बुक! सरकारी प्रोजेक्ट्स की हो रही बारिश, इस छोटे स्टॉक की किस्मत खुली

GMP और ग्रे मार्केट पर लगेगी लगाम! सेबी चीफ का बड़ा एलान, अनलिस्टेड शेयरों के लिए बनेगा नया प्लेटफॉर्म

Closing Bell: निफ्टी 25100 के आसपास और सेंसेक्स 120 अंक ऊपर बंद, फार्मा में तेजी, ऑटो-FMCG में गिरावट

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर का बुरा हाल, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न, अब खत्म नहीं हो रही गिरावट