नए कानून से दिग्गज गेमिंग कंपनियों के डूबे स्टॉक, लेकिन इस कंपनी के शेयरों ने लगाई छलांग; जानें वजह
संसद में पास हुए Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 ने गेमिंग सेक्टर में हलचल मचा दी है. जहां Nazara Technologies जैसी कंपनियों के शेयर गिरे, वहीं OnMobile Global के शेयर में उछाल देखने को मिला. बिल का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर को पारदर्शी बनाना और सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर रोक लगाना है. निवेशकों का मानना है कि यह बिल गेमिंग टेक्नोलॉजी और डिजिटल कंटेंट को बढ़ावा देगा.
OnMobile Global share: संसद में “Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025” पास हो गया है. माना जा रहा है कि इस बिल के पास होने के बाद गेमिंग कंपनियों के लिए पारदर्शिता बढ़ेगी. इस बिल का मुख्य उद्देश्य गेमिंग क्षेत्र को व्यवस्थित करना और सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर सख्त प्रतिबंध लगाना है, जिससे ऑनलाइन बेटिंह अब एक दंडनीय अपराध बन गया है. इस नए नियम से धोखाधड़ी कम होने और निवेशकों का विश्वास बढ़ने की उम्मीद है. इस बिल की वजह से Nazara Technologies जैसी कई कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि कुछ गेमिंग कंपनी ऐसी भी हैं जिनके शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कि किन कंपनियों के शेयर में बढ़त दर्ज की गई है.
OnMobile Global में दिखा हलचल
OnMobile Global एक कंपनी है जो मोबाइल एंटरटेनमेंट और गेमिंग के क्षेत्र में काम करती है. यह मोबाइल गेमिंग, वीडियो, रिंगबैक टोन, कॉन्टेस्ट और डिजिटल कंटेंट जैसे कई प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. कंपनी के पास ‘Challenges Arena’ और ‘ONMO’ जैसे गेमिंग प्रोडक्ट्स भी हैं, जो Artificial Intelligence (AI) और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. गुरुवार को इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है.
क्यों हुई बढ़ोतरी
ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी मिलने के बाद OnMobile Global के शेयर के दाम में उछाल आया है. निवेशकों को उम्मीद है कि यह बिल भारत में गेमिंग टेक्नोलॉजी और क्रिएटिव डिजिटल कंटेंट के विकास को बढ़ावा देगा, जिससे इस जैसी मोबाइल गेमिंग कंपनियों को फायदा मिल सकता है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय परिणामों की बात करें तो, इस साल की पहली तिमाही में इसकी कुल आमदनी 1253 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल (1235 करोड़ रुपये) के मुकाबले थोड़ी बेहतर है. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस तिमाही में 156 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी दौरान उसे नुकसान हुआ था. पिछले पांच सालों में कंपनी का औसत ROE 4.1 फीसदी और ROCE 6.6 फीसदी रहा है.
यह भी पढ़ें: मार्केट कैप से दोगुना हो गया ऑर्डर बुक! सरकारी प्रोजेक्ट्स की हो रही बारिश, इस छोटे स्टॉक की किस्मत खुली
कैसा है शेयर का हाल
गुरुवार को OnMobile Global का शेयर 0.43 फीसदी बढ़कर 53.60 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि कंपनी अपने 52-वीक हाई से 43.74 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है. इसका 52-वीक हाई 95.28 रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.