अमेरिका, दुबई, कुवैत समेत 59 देशों में है कंपनी की मौजूदगी, 3157 करोड़ की ऑर्डर बुक; मुनाफे में हैं निवेशक
देश और विदेश की कई बड़ी कंपनियों से एक भारतीय EPC खिलाड़ी को हाल ही में अहम प्रोजेक्ट्स मिले हैं. इन सौदों से न केवल कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत हुआ है बल्कि आने वाले वित्त वर्ष में इसके लिए नए अवसरों के दरवाजे भी खुल गए हैं. जानिए पूरी डिटेल्स.
पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में काम करने वाली इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग को देश और विदेश से कुल 837 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी का कहना है कि इन ऑर्डर्स से उसके बिजनेस ग्रोथ को और मजबूती मिलेगी. कंपनी के शेयर गुरुवार को 792 रुपये पर बंद हुए. कंपनी बीते 27 दिसंबर को मार्केट पर लिस्ट हुई थी और अबतक इसने 34 फीसदी से ज्यादा निवेशकों को मुनाफा कराया है.
FY26 में ऑर्डर इनफ्लो 3,157 करोड़ पार
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रणदीप नारंग ने बताया कि इन नए ऑर्डर्स के साथ ट्रांसरेल का वित्त वर्ष 2026 के लिए कुल ऑर्डर इनफ्लो 3,157 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है. यह पिछले साल की तुलना में 57 फीसदी ज्यादा है. नारंग के मुताबिक, यह उपलब्धि कंपनी की मजबूत पकड़ और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ते भरोसे को दर्शाती है.
ट्रांसरेल ने बताया कि उसे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए भी ऑर्डर मिला है. यह कंपनी की वैश्विक उपस्थिति और प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें: मार्केट कैप से दोगुना हो गया ऑर्डर बुक! सरकारी प्रोजेक्ट्स की हो रही बारिश, इस छोटे स्टॉक की किस्मत खुली
59 देशों में मौजूदगी
मुंबई स्थित ट्रांसरेल लाइटिंग 59 देशों में काम कर रही है और अब तक पावर T&D सेक्टर में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. कंपनी के पास मजबूत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम, मैनपावर और खुद निर्मित उत्पादों की सप्लाई की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी सिविल, रेलवे, पोल्स और लाइटिंग सेगमेंट में भी सक्रिय है. इसके क्लाइंट देशों में बांग्लादेश, इंडोनेशिया, भुटान, जॉर्डन, केन्या, कनाडा, इजिप्ट, कुवैत, UAE और USA शामिल हैं.
कुल मिलाकर, नए ऑर्डर्स से ट्रांसरेल की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.