मार्केट कैप से दोगुना हो गया ऑर्डर बुक! सरकारी प्रोजेक्ट्स की हो रही बारिश, इस छोटे स्टॉक की किस्मत खुली
भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी एक छोटी लेकिन दमदार कंपनी अचानक सुर्खियों में है. इसके शेयर ने हाल ही में तेज छलांग लगाई है और निवेशकों की नजरें इस पर टिक गई हैं. जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ है जिसने इस कंपनी को चर्चा का केंद्र बना दिया.
देश की अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Globe Civil Projects Limited) ने अपने बिजनेस में बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका ऑर्डर बुक अब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, जो उसकी मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन से करीब दोगुना है. इस उपलब्धि के बाद कंपनी के शेयरों में मजबूती देखने को मिली और स्टॉक दिन के ऊपरी स्तर पर 85.20 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि कंपनी के शेयर 82 रुपये पर बंद हुए.
करीब 477 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर गुरुवार को पिछले बंद भाव 79.94 रुपये से उछलकर 7 फीसदी ऊपर पहुंचा. हालांकि, जुलाई 2025 में शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से अब तक इसने महज 1 फीसदी का रिटर्न ही दिया है. इस कंपनी के शेयर 1 जुलाई को मार्केट पर लिस्ट हुए थे.
मजबूत ऑर्डर बुक और विविध प्रोजेक्ट्स
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर बुक संस्थागत, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ा है. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में CPWD, NBCC और TCIL शामिल हैं, जो बार-बार कंपनी को काम सौंपते रहे हैं. खास बात यह है कि इसके लगभग 90 फीसदी प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से जुड़े हैं, जिससे कंपनी को बेहतर कैश फ्लो और कम वर्किंग कैपिटल रिस्क की सुविधा मिलती है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 379 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो FY24 के 332 करोड़ रुपये से 14 फीसदी ज्यादा है. इसी दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 60 फीसदी बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्तीय मजबूती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी का ROE 26.15 फीसदी और ROCE 23.06 फीसदी रहा. वहीं, स्टॉक का मौजूदा P/E 20.45x है, जो उद्योग औसत 22.03x से थोड़ा कम है.
यह भी पढ़ें: Dream11 में किसका लगा है पैसा, नए कानून ने हिला दी अरबों की बाजी; क्या अब बंद हो जाएगा टीम बनाने का खेल
दिल्ली स्थित यह कंपनी वर्तमान में 11 राज्यों में सक्रिय है. शुरुआत में रेलवे वर्क्स पर फोकस करने के बाद इसने अब ब्रिज, एयरपोर्ट टर्मिनल, हॉस्पिटल और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में भी काम बढ़ाया है. कंपनी MEP और स्ट्रक्चरल सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.