वेदांता ने किया इतने रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानें- रिकॉर्ड डेट और शेयर का हाल

Vedanta Dividend: कंपनी ने आज एक फाइलिंग में कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड (कंपनी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को हुई अपनी बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और मंजूरी दी.

वेदांता देगी डिविडेंड. Image Credit: Getty image

Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 21 अगस्त को बाजार खुलने के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 16 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंज़ूरी दी, जिसकी कुल राशि 6,256 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आज एक फाइलिंग में कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड (कंपनी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर 16 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और उसे मंज़ूरी दे दी है, जिसकी कुल राशि लगभग 6,256 करोड़ रुपये है.

रिकॉर्ड डेट

वेदांता का डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है. इसका अर्थ यह है कि केवल वे निवेशक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अनुसार शेयरधारकों के रजिस्टर में दिखाई देते हैं, वे ही अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे.

16 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के लिए पात्र होने के लिए, निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार के लिए T+1 सेटलमेंट मैकेनिज्म के अनुसार, रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले वेदांता के शेयर खरीदने होंगे. कंपनी ने आगे कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून के तहत निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाएगा.

सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, वेदांता ने पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर 35.50 रुपये के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है. मेटल और माइनिंग सेक्टर का यह शेयर भारतीय शेयर बाजार में सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले शेयरों में से एक है, जिसका डिविडेंड यील्ड 7.94 फीसदी है. वेदांता द्वारा घोषित फाइनल डिविडेंड 7 रुपये था, जिसका रिकॉर्ड डेट 24 जून 2025 निर्धारित किया गया था.

वेदांता के शेयर की चाल

डिविडेंड के ऐलान के बाद से पहले आज के कारोबार में वेदांता के शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. यह लार्ज-कैप शेयर आज बीएसई पर 0.30 फीसदी बढ़कर 446.80 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर यह शेयर 0.36 फीसदी बढ़कर 447.10 रुपये पर बंद हुआ.

वेदांता के शेयर की कीमत हाल ही में सुस्त रही है. पिछले एक साल में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले दो वर्षों में वेदांता के शेयर में 91 फीसदी की वृद्धि हुई है और पिछले पांच वर्षों में इसने 241 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है.

यह भी पढ़ें: NSDL का शेयर 1200 रुपये से आया नीचे, क्या खरीदारी का है मौका? एक्सपर्ट ने दी सलाह… अभी करें ये काम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

डिफॉल्टर Karvy के निवेशकों को दावा दायर करने के लिए फिर मिला मौका, सेबी ने इस तारीख तक बढ़ाई समय सीमा

RPower के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट ने बता दिया टारगेट; कहा- इतने पर लगा लें स्टॉप लॉस

अमेरिका, दुबई, कुवैत समेत 59 देशों में है कंपनी की मौजूदगी, 3157 करोड़ की ऑर्डर बुक; मुनाफे में हैं निवेशक

नए कानून से दिग्गज गेमिंग कंपनियों के डूबे स्टॉक, लेकिन इस कंपनी के शेयरों ने लगाई छलांग; जानें वजह

ग्लोबल ग्रोथ ट्रैक पर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर APSEZ, ACMIIL का दावा 12 महीने में रिटर्न से भर देगी झोली

मार्केट कैप से दोगुना हो गया ऑर्डर बुक! सरकारी प्रोजेक्ट्स की हो रही बारिश, इस छोटे स्टॉक की किस्मत खुली