ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‘खरीद लो’ और फिर लग गया अपर सर्किट, जानें क्या है शेयर का टारगेट प्राइस

हेल्थकेयर BPM सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी स्थिर विकास के लिए जानी जाती है. एक्सपर्ट्स अब इसके शेयर खरीदने की राय दे रहे हैं. उनका मानना है कि कंपनी की नई रणनीतियां और निवेश मॉडल इसे एक अनोखा अवसर बनाते हैं.

एक्सिस कैपिटल ब्रोकरेज फर्म ने जारी किया रिपोर्ट Image Credit: @Tv9

साल 2024 के नवंबर में हेल्थकेयर सेक्टर की एक कंपनी ने अपना आईपीओ बाजार में ओपन किया. पहले ही दिन रिटेल निवेशकों ने इसे जमकर सब्सक्राइब किया और आखिरी दिन तक इसे लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हो गया. सभी को इसके लिस्टिंग से उम्मीदें थी, जिसपर कंपनी खरी उतरी. यह कंपनी सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आईपीओ इश्यू प्राइस से 3.53 फीसदी के उछाल के साथ 31.06 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी के शेयर ने ग्रोथ की रफ्तार पकड़ी हुई है. दिलचस्प बात ये है कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर पर अपर सर्किट लग गया वो भी जब एक ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के स्टॉक खरीदने की सलाह दी.

टारगेट प्राइस और खरीदारी की सलाह

ब्रोकरेज फर्म Axis Capital ने सैजिलिटी इंडिया के शेयरों के मार्च 2027 तक के लिए टारगेट प्राइस 60 रुपये तय किया है और इसे “BUY” रेटिंग दी है. उनके अनुसार, कंपनी का वर्तमान प्रदर्शन और रणनीतिक कदम इसे निवेश के लिए प्रासंगिक बनाते हैं. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Sagility India के शेयरों में 20 फीसदी तक की बढ़त संभावित है.

दरअसल, हेल्थकेयर बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Sagility India ने बीते कुछ वर्षों में स्थिर ग्रोथ दर्ज की है. वित्त वर्ष 2018-24 के दौरान इसका अमेरिकी डॉलर में राजस्व 12 फीसदी की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ा है. हालांकि, कंपनी की कस्टमर और सीमित सेक्टर फोकस इसे संभावित जोखिमों के दायरे में भी रखता है.

यह भी पढ़ें: Squid Game की तरह शुरू होता है ये खेल, बेरोजगार और स्टूडेंट्स सॉफ्ट टारगेट; अगले आप तो नहीं?

कंपनी का प्रदर्शन

कंपनी के टॉप 5 क्लाइंट्स का कंपनी के साथ औसत 17 साल का जुड़ाव है, जो इसके ग्राहक संबंधों की स्थिरता को दिखाता है. इसका EBITDA मार्जिन 24-25 फीसदी है, जो इसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से बेहतर स्थिति में रखता है. इसकी 94.4 फीसदी वर्कफोर्स ऑफशोर और नियरशोर लोकेशन्स में स्थित है जो लागत को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

शुक्रवार, 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 52.82 रुपये पर पहुंच गए, जिसके बाद इसपर अपर सर्किट लग गया. शुक्रवार को 2,21,89,970 शेयरों का कारोबार हुआ. इस स्टॉक के 27.02 रुपये के बॉटम बनाने के बाद शेयर में पिछले दो महीने में 95 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर