इस पेनी स्टॉक ने मचाया गदर, महज एक हफ्ते में दिया 78 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा
आज हम जिस स्टॉक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसने एक सप्ताह में 78 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आपको इस स्टॉक के बारे में बताते है.
 
 
            15 दिन में पैसा डबल! फिल्मों में आपने जरुर सुना होगा. लेकिन आज हम जिस स्टॉक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने तो एक सप्ताह में ही 78 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. आपको सुन के जरुर चौक गए होंगे. लेकिन ये सच है. शेयर बाजार में कोई बड़ी बात नहीं. आइए आपको इस स्टॉक के बारे में बताते है. इस स्टॉक का नाम Sangani Hospitals Ltd है. अब आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Sangani Hospitals Ltd : एक हफ्ते में 78 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा
शेयर फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक ) लगभग 4.51 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर का करेंट प्राइस NSE पर 77.65 रुपये है. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 78 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक महीने में 84 फीसदी से भी ज्यादा का तगड़ा मुनाफा दिया है. शेयर बीते 9 सितंबर को 41 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. जिसके बाद से ही शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर के 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 35.20 रुपये का लो और 79.90 रुपये का हाई बनाता नजर आया.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर कंपनी के फंडामेंटल की देखें तो इसका मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) 102 करोड़ रुपये है. स्टॉक का पीई रेशियो 37.91 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 24.31 रुपये है. इसका मतलब है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के लगभग 3 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 8.05 फीसदी है. अगर कंपनी पर कर्ज देखें तो यह लगभग ऋण मुक्त है. मतलब कोई कर्ज नहीं है.
क्या है कंपनी का कामकाज?
संगानी हॉस्पिटल्स 2021 में स्थापित हुई है. कंपनी हॉस्पिटल, प्रयोगशाला और फार्मेसी के व्यवसाय से जुड़ी है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
 
                                टाटा ग्रुप की इस कंपनी के लिए बड़ा मौका! शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 75 से अधिक देशों में फैला कारोबार
 
                                भाव ₹100 से कम, अब सेना से मिले करोडों के ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट; 65% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
 
                                Stocks in Focus: Bharti Airtel, NTPC Green Energy समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    