₹70 से कम के स्टॉक में हलचल तय, अडानी ग्रुप से है रिश्ता, नतीजों ने मचाई खामोशी!

एक साल में इसमें 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने दिसंबर 2023 में 121.90 रुपये प्रति शेयर के रिवाइज्ड ऑफर प्राइस पर सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की थी. इसके बाद सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी.

Adani Group Stock Image Credit: Canva, money9

Sanghi Industries ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को एक बार फिर घाटा हुआ है. इसके बावजूद मंगलवार को कंपनी के शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली और यह 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 70.56 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि दिन के अंत में शेयर 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 68.36 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. इस कंपनी पर अच्छा-खासा कर्ज है. इस कंपनी का सीधा रिश्ता अडानी समूह से है.

जून तिमाही के नतीजे

इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 10.04 फीसदी बढ़कर 245.38 करोड़ रुपये रही है. हालांकि घाटा बरकरार है, लेकिन इसमें कुछ कमी देखने को मिली है. जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी को 75.40 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह घाटा 88.82 करोड़ रुपये था.

प्रमोटर और शेयरहोल्डिंग

Sanghi Industries में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी है. प्रमोटर कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के पास Sanghi Industries में 58.08 फीसदी हिस्सेदारी है, जो कि 15,00,45,102 शेयरों के बराबर है.

अडानी समूह ने किया था सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण

अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने दिसंबर 2023 में 121.90 रुपये प्रति शेयर के रिवाइज्ड ऑफर प्राइस पर सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की थी. इसके बाद सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. दिसंबर 2024 में अडानी समूह ने ऐलान किया कि अंबुजा सीमेंट्स में सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज का विलय होगा.

इसे भी पढ़ें- NSDL के IPO में कितना दम, क्या CDSL जैसे होगा कमाल ? जानें प्रॉफिट और डिमैट का बादशाह कौन

Sanghi Industries के शेयरो का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.