SBI, PNB, BOB या Canara Bank: किस PSU बैंक का है बाजार में दबदबा? डिविडेंड, रिटर्न और मार्केट कैप में कौन आगे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. जानें मार्केट कैप, डिविडेंड, शेयर प्राइस और लॉन्ग टर्म रिटर्न के आधार पर किस PSU बैंक में निवेश करना आपके लिए सही साबित हो सकता है.

डिविडेंड से लेकर रिटर्न ओर मार्केट कैप तक Image Credit: @AI/Money9live

SBI vs PNB vs Bank of Baroda vs Canara Bank: पब्लिक सेक्टर बैंकों के शेयरों ने हाल ही में जबरदस्त चर्चा बटोरी है. मजबूत बाजार रैली और अच्छे डिविडेंड की वजह से निवेशक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर आप भी इन बैंकों में निवेश करने पर विचार बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. निवेश से पहले जान लीजिए कि ये बैंक मार्केट कैप, डिविडेंड, शेयर प्राइस और लॉन्ग टर्म रिटर्न के मामले में कहां खड़े हैं.

किसका कितना है मार्केट कैप?

मार्केट कैप की बात करें तो 12 जुलाई के एनएसई आंकड़ों के मुताबिक, SBI साफतौर पर सबसे आगे है. बैंक का मार्केट कैप 7.21 लाख करोड़ रुपये है, जो PNB (1.26 लाख करोड़ रुपये), बैंक ऑफ बड़ौदा (1.22 लाख करोड़ रुपये) और केनरा बैंक (1.01 लाख करोड़ रुपये) से कहीं ज्यादा है. इसका मतलब है कि पब्लिक सेक्टर बैंकों में SBI सबसे बड़ा खिलाड़ी बना हुआ है.

क्या है डिविडेंड देना का रिकॉर्ड?

डिविडेंड रिकॉर्ड देखें तो SBI ने 2025 में प्रति शेयर 15.90 रुपये का डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया है. एसबीआई ने डिविडेंड का ऐलान मई में किया था. PNB ने 20 जून डिविडेंड के लिए एक्स तारीख तय किया था. बैंक ने अपने निवेशकों को 2.90 रुपये का डिविडेंड दिया. बैंक ऑफ बड़ौदा ने मई में डिविडेंड का ऐलान किया था. एक महीने बाद यानी 6 जून को BOB ने अपने निवेशकों को 8.35 रुपये का डिविडेंड दिया. केनरा बैंक ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की. इस लिहाज से भी SBI निवेशकों को सबसे बड़ा रिटर्न दे रहा है.

क्या है शेयर प्राइस?

अब शेयर प्राइस की बात करें तो 12 जुलाई तक एनएसई पर SBI का शेयर 808.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. PNB का शेयर 110.21 रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा का 237.44 रुपये और केनरा बैंक का 111.92 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.

रिटर्न के मोर्चे पर कौन कहां?

रिटर्न की तुलना करें तो SBI के शेयरों ने पिछले एक साल में 5.94 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, लंबे समय में यह मजबूत रहा है. 3 साल में 65.61 फीसदी और 5 साल में 306.77 फीसदी का रिटर्न दिया. PNB ने एक साल में 6.68 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 3 और 5 साल के दौरान बैंक ने अपने निवेशकों को क्रमश: 255 फीसदी और 211.33 फीसदी की बढ़त दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 साल में 6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. 5 साल में बैंक ने 356.62 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया.

वहीं, केनरा बैंक ने 1 साल में 1.17 फीसदी और 5 साल में 432.95 फीसदी का शानदार प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर, अगर लॉन्ग टर्म ग्रोथ देखें तो बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक ने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. जबकि मार्केट कैप और डिविडेंड के मामले में SBI सबसे मजबूत दिखता है. निवेशक अपनी जोखिम क्षमता और निवेश की अवधि को ध्यान में रखकर इनमें से किसी भी बैंक को चुन सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक और उसके रिटर्न और मार्केट कैप की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सरकार लगाएगी दो मेगा पनडुब्बी डील पर मुहर, इस कंपनी की होने वाली है मौज; जानें लॉन्ग टर्म में क्यों रखें स्टॉक पर नजर

5 साल में 90000% का बंपर रिटर्न, इन 4 कंपनियों ने भर दी है निवेशकों की झोली; आपने भी खरीदी हिस्सेदारी?

Stocks to Watch: Adani Power से BHEL तक, 1 सितंबर को इन 17 कंपनियों में दिखेगी हलचल, निवेशकों की नजर टिकी

₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान

पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट