कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी

वो कंपनी जिसने एक दौर में भारी कर्ज का सामना किया, अब मजबूत कैश पोजीशन और ऑर्डर बुक के साथ लौट आई है. एक बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर खास राय दी है और आने वाले समय में इस शेयर पर बड़ा भरोसा जताया है. पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में दिखेगी उछाल Image Credit: Getty image

Suzlon Energy Target Price: पुनर्गठन और कर्ज मुक्त होने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद अब Suzlon Energy फिर से निवेशकों की नजरों में आ गई है. एक दौर में भारी कर्ज से जूझ रही कंपनी ने न सिर्फ खुद को वित्तीय रूप से संभाला है, बल्कि अब भारत की रिन्यूएबल एनर्जी ग्रोथ स्टोरी का बड़ा हिस्सा बनने की स्थिति में है. ब्रोकरेज फर्म AnandRathi का मानना है कि कंपनी का भविष्य अब उज्ज्वल नजर आ रहा है और निवेशकों को इस पर भरोसा जताना चाहिए.

मजबूत ऑर्डर बुक और मार्केट लीडरशिप

Suzlon भारत के विंड टर्बाइन बाजार की सबसे बड़ी खिलाड़ी है, जिसकी स्थापित क्षमता 15.1 गीगावॉट है. कंपनी के पास इस समय 5.6 गीगावॉट का ऑर्डर बुक है, जो कि वित्त वर्ष 2025 की अनुमानित डिलीवरी क्षमता से 3.6 गुना ज्यादा है. इससे यह साफ होता है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की डिलीवरी पाइपलाइन मजबूत बनी रहेगी और इससे इसके राजस्व में स्थिरता बनी रहेगी.

टर्नअराउंड की मिसाल बनी Suzlon

AnandRathi के मुताबिक Suzlon ने बीते सालों में जिस तरह से कर्ज से छुटकारा पाया है, वह किसी टर्नअराउंड स्टोरी से कम नहीं. फाइनेंशियल इंजीनियरिंग की मदद से कंपनी ने अपने बैलेंस शीट को साफ किया है और अब उसके पास 8.3 अरब रुपये का नेट कैश है. यह संकेत देता है कि कंपनी अपने व्यवसाय को दोबारा गति देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

अब भविष्य में कैसी दिख रही तस्वीर?

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत की नवीकरणीय ऊर्जा नीति और सालाना 10 गीगावॉट विंड कैपेसिटी जोड़ने का लक्ष्य कंपनी के लिए बड़े अवसर लेकर आ रहा है. MNRE जैसे संस्थानों की नीतियों और RPO, ISTS, RLMM जैसे पॉलिसी टेलविंड्स से Suzlon को सपोर्ट मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: ना ही प्राइवेट, ना PSU! इस दिग्गज बैंक में फिर क्यों दिखी 6 महीने में 44% की तेजी, सरकार का क्या है बूस्टर प्लान

क्या है टारगेट प्राइस?

अनंदराठी ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की डिलीवरी क्षमता 2026 में 2.5GW और 2027 में 3.2GW तक जा सकती है. इसी आधार पर कंपनी को FY27 की अनुमानित कमाई पर 40 गुना PE मल्टीपल पर वैल्यू करते हुए, स्टॉक पर Buy रेटिंग दी गई है. फर्म ने Suzlon का 12 महीने का टारगेट प्राइस 81 रुपये रखा है, जबकि मौजूदा भाव 66 रुपये के आसपास है.

हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पॉलिसी बदलाव, प्रोजेक्ट में देरी और प्रमोटर होल्डिंग कम होना कुछ जोखिम जरूर पैदा कर सकते हैं. फिर भी, कंपनी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आउटलुक सकारात्मक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.