Godfrey vs Elitecon: भारत के तंबाकू उद्योग का बादशाह कौन? निवेश से पहले जानें फंडामेंटल, 5 साल में दिया 31000% तक रिटर्न
भारत में तंबाकू और FMCG उद्योग में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और एलिटकॉन इंटरनेशनल दो महत्वपूर्ण कंपनियां हैं. गॉडफ्रे एक पुरानी कंपनी है. दूसरी ओर, एलिटकॉन तेजी से बढ़ रही है और निर्यात पर ध्यान देती है. गॉडफ्रे एक जानी-मानी कंपनी है. यह फोर स्क्वायर और रेड एंड व्हाइट जैसे सिगरेट ब्रांड बनाती है. पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी कहा जाता था. यह सिगरेट, खैनी और जर्दा जैसे तंबाकू प्रोडक्ट बनाती है, जिनके ब्रांड हैं INHALE और अल नूर.
Godfrey vs Elitecon: भारत में तंबाकू और FMCG उद्योग में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और एलिटकॉन इंटरनेशनल दो महत्वपूर्ण कंपनियां हैं. गॉडफ्रे एक पुरानी कंपनी है. दूसरी ओर, एलिटकॉन तेजी से बढ़ रही है और निर्यात पर ध्यान देती है. दोनों के बीच कई अंतर हैं. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि गॉडफ्रे बनाम एलिटकॉन में कौन तंबाकू उद्योग कौन संभालेगा? आखिर कौन तंबाकू उद्योग का किंग है.
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (GPI)
गॉडफ्रे एक जानी-मानी कंपनी है. यह फोर स्क्वायर और रेड एंड व्हाइट जैसे सिगरेट ब्रांड बनाती है. यह फिलिप मॉरिस के साथ मिलकर भारत में मार्लबोरो सिगरेट भी बनाती है. इसके अलावा, यह पान मसाला, चाय और मिठाइयां जैसे प्रोडक्ट भी बेचती है. इसकी फैक्ट्रियां नवी मुंबई और गाजियाबाद में हैं. यह निर्यात भी करती है.
एलिटकॉन इंटरनेशनल
पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी कहा जाता था. यह सिगरेट, खैनी और जर्दा जैसे तंबाकू प्रोडक्ट बनाती है, जिनके ब्रांड हैं INHALE और अल नूर. यह भारत के साथ-साथ UAE, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, यूरोप और UK में कारोबार करती है. कंपनी का ध्यान निर्यात बढ़ाने और फैक्ट्रियों को आधुनिक बनाने पर है.
डिटेल्स | गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया | एलिटकॉन इंटरनेशनल |
---|---|---|
मार्केट कैप (करोड़ में) | 52,423 करोड़ रुपये | 57,163 करोड़ रुपये |
P/E रेश्यो (P/E Ratio) | 1093.17 | 47.65 |
P/B रेश्यो (P/B Ratio) | 431.61 | 10.90 |
इंडस्ट्री P/E | 29.55 | 29.23 |
डेट टू इक्विटी | 0.01 (बहुत कम कर्ज) | 0.03 (बहुत कम कर्ज) |
ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) | 26.52% (अच्छा मुनाफा) | 20.44% (ठीक मुनाफा) |
EPS (प्रति शेयर मुनाफा) | 0.30 | 230.75 (बहुत अच्छा) |
डिविडेंड यील्ड | 0.00% (कोई लाभांश नहीं) | 0.86% (कुछ लाभांश) |
बुक वैल्यू | 0.76 | 100.93 (बहुत मजबूत) |
फेस वैल्यू | 1 |
तंबाकू उद्योग
साल 2024 में तंबाकू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल एशिया-प्रशांत क्षेत्र (65 फीसदी) में होता है. इसके बाद यूरोप (15 फीसदी), अमेरिका (10 फीसदी), अफ्रीका (7 फीसदी) और मध्य पूर्व (3 फीसदी) आते हैं. दुनिया में हर साल 5500 अरब सिगरेट खपत होती हैं. लगभग 1.3 अरब लोग धूम्रपान करते हैं, और 60 लाख टन तंबाकू बनता है. सरकारें तंबाकू पर टैक्स से 200 अरब डॉलर कमाती हैं. कम जोखिम वाले तंबाकू प्रोडक्ट का बाजार 30 अरब डॉलर का है. यह उद्योग बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण है.
वित्तीय स्थिति
एलिटकॉन इंटरनेशनल एलिटकॉन ने हाल ही में (Q1FY26) में अपनी इनकम को 313.16 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 524.87 करोड़ रुपये कर लिया, यानी 67.7 फीसदी की बढ़ोतरी. लेकिन इसका मुनाफा सिर्फ 3.5 फीसदी बढ़ा, जो 69.64 करोड़ से 72.08 करोड़ रुपये हुआ. इससे पता चलता है कि कंपनी की बिक्री तो बहुत बढ़ रही है, लेकिन मुनाफा बढ़ाने में दिक्कत है. लागत ज्यादा होने से मुनाफे का अनुपात कम है. |
गॉडफ्रे फिलिप्स गॉडफ्रे की बिक्री 1573 करोड़ से घटकर 1486 करोड़ रुपये हो गई, यानी 5.5 फीसदी की कमी. लेकिन इसका मुनाफा 27.1 फीसदी बढ़ा, जो 280 करोड़ से 356 करोड़ रुपये हो गया. यह दिखाता है कि गॉडफ्रे कम बिक्री के बावजूद ज्यादा मुनाफा कमा सकती है, क्योंकि यह लागत को अच्छे से नियंत्रित करती है. |
रणनीति और विकास
गॉडफ्रे फिलिप्स प्रीमियम सिगरेट, बेहतर प्रोडक्शन और अन्य उत्पादों (पान मसाला, चाय) पर ध्यान देती है. मार्लबोरो का लाइसेंस इसे तकनीकी और ब्रांड की ताकत देता है. यह भारत में और निर्यात के जरिए बढ़ रही है. वहीं एलिटकॉन का ध्यान निर्यात बढ़ाने, नई तकनीक अपनाने और अपने ब्रांड को मजबूत करने पर है. कंपनी निर्यात से होने वाली आय को दोगुना करना चाहती है और नए प्रोडक्ट विकसित कर रही है.
दोनों कंपनियों को तंबाकू पर टैक्स और सख्त नियमों का जोखिम है. इससे बिक्री और मुनाफे पर असर पड़ सकता है. गॉडफ्रे बड़े ब्रांड और विविध प्रोडक्ट इस जोखिम को कम करते हैं. लेकिन सिगरेट पर टैक्स बढ़ना एक बड़ा खतरा है. एलिटकॉन कई देशों में कारोबार करती है, इसलिए इसे अलग-अलग देशों के नियमों, व्यापार और मुद्रा जोखिमों का सामना करना पड़ता है.
डेटा सोर्स: BSE, groww, Trade brains
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.