Stocks To Watch: NHPC, BHEL, Torrent Power समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा तगड़ा एक्शन!
स्टॉक मार्केट में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन से पहले कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं, जो बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं. बैंकों से लेकर पावर और टेक कंपनियों तक, कई बड़े सौदे, फंड रेजिंग प्लान और नई परियोजनाओं की घोषणाएं हुई हैं. इसी बीच कुछ कंपनियों पर वित्तीय दबाव और कोर्ट ऑर्डर जैसी चुनौतियां भी आई हैं. ऐसे में निवेशकों की नजरें इन स्टॉक्स पर टिकी रहेंगी.
Stocks To Watch: आज से बाजार के लिए नए महीने की शुरुआत हो रही है. निवेशकों और बाजार को इससे काफी उम्मीदें हैं. पिछला महीना, यानी अगस्त, बाजार के लिए अच्छा नहीं था. इस महीने निफ्टी ने 25000 के लेवल को भी तोड़ दिया है. इसके अलावा, भारत-चीन की वार्ता से भारतीय बाजार कैसा रिएक्ट करता है, यह देखना खास होगा. इन सब के अलावा, आज कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
RBL Bank
आरबीएल बैंक ने कहा है कि वह शेयरहोल्डरों की मंजूरी के बाद कुल 6,500 करोड़ रुपये जुटाएगा. इसमें से 3,500 करोड़ रुपये इक्विटी (QIP के ज़रिए) और 3,000 करोड़ रुपये डेट सिक्योरिटीज़ के जरिए कई चरणों में जुटाए जाएंगे.
NHPC
सरकारी कंपनी एनएचपीसी ने अपने लिए 10,000 करोड़ रुपये तक कर्ज लेने की योजना को मंज़ूरी दी है. ये पैसा बॉन्ड, टर्म लोन या विदेश से लिए जाने वाले लोन (ECB) के जरिए जुटाया जाएगा.
BHEL
बीएचईएल ने डीआरडीओ के साथ रडार डोम टेक्नोलॉजी के लिए डील किया है. यह रक्षा क्षेत्र से जुड़ा अहम अपडेट है.
Torrent Power
टॉरेंट पावर को मध्य प्रदेश में 1,600 मेगावॉट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल कोयला आधारित पावर प्लांट लगाने का ठेका मिला है. यह अब तक का कंपनी का सबसे बड़ा निवेश होगा.
PG Electroplast
कंपनी की सहायक इकाई ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत, 1,000 करोड़ रुपये का नया ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट अहमदनगर ज़िले के कामरगांव में लगाया जाएगा.
Ather Energy
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने बड़े स्तर पर रिटेल एक्सपेंशन का प्लान बनाया है. कंपनी 200 आउटलेट्स से बढ़कर 700 आउटलेट्स करने की तैयारी में है और 20 फीसदी मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखती है. शुक्रवार को इसका शेयर एनएसई पर 448.90 रुपये पर बंद हुआ, यानी 4.35 फीसदी की मज़बूत बढ़त के साथ.
Sterlite Technologies
कंपनी की अमेरिकी यूनिट पर 96.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. यह मामला एक अन्य कंपनी के साथ नॉन-कम्पीट और गोपनीयता नियम तोड़ने से जुड़ा है. कंपनी ने साफ किया कि वह सीधे इस केस में पक्षकार नहीं है.
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी लोन ब्याज दरें घटाई हैं (MCLR). अब 1, 3 और 6 महीने की दरें 0.10 फीसदी कम होंगी, 1 साल की दर 0.05 फीसदी और 3 साल की दर 0.15 फीसदी घटाई गई है. नए रेट सोमवार से लागू होंगे.
इसे भी पढ़ें- BSE vs Angel One vs CDSL: 52-वीक हाई से 37% तक टूटे शेयर, जानें कहां बना मौका और कौन सब पर भारी
GOCL Corporation
हिंदुजा ग्रुप की जीओसीएल कॉर्पोरेशन ने हिंदुजा नेशनल पावर कॉर्पोरेशन के 1,040 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट को खरीदने की मंजूरी दी है. यह प्लांट विशाखापट्टनम के पास है और आगे और बढ़ाया भी जा सकता है. इससे जीओसीएल की पावर सेक्टर में एंट्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.