Gold Rate Today: 4 महीने के हाई पर सोना, चांदी ने भी 14 साल बाद बनाया नया रिकॉर्ड, RBI ने बढ़ाया गोल्‍ड रिजर्व

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर से लेकर घरेलू स्‍तर पर कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली. इस उछाल के पीछ फेड रेट कट की उम्‍मीद का अनुमान लगाया जा रहा है. तो आज कितना महंगा हुआ सोना-चांदी देखें डिटेल.

सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल Image Credit: freepik

Gold and Silver rate today: यूएस फेडरल रिजर्व के इस महीने ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं ने सोने की चमक बढ़ा दी है. जिसके चलते इंटरनेशनल से लेकर घरेलू बाजार में आज सोने ने लंबी छलांग लगाई. इसी के चलते आज अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोना चार महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. वहीं चांदी ने भी 14 साल में नया हाई बनाया है. गोल्‍ड की बढ़ती मांग और ग्रोथ को देखते हुए भारत सरकार भी लगातार गोल्‍ड रिजर्व बढ़ा रही है.

कितने बढ़े सोने के दाम?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉट गोल्ड में 0.7% की तेजी आई और यह 3,470.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 23 अप्रैल के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. दिसंबर डिलीवरी वाले यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में 0.8% की बढ़ोतरी हुई और यह 3,543.70 डॉलर पर बंद हुआ. वहीं स्‍पॉट सिल्‍वर 1.6% बढ़कर 40.31 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो सितंबर 2011 के बाद से उच्चतम पर है. 1 सितंबर की सुबह 9:02 बजे स्‍पॉट गोल्‍ड 0.73 फीसदी बढ़त के साथ 3,473.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करा था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में आज सोना 1004 रुपये बढ़त के साथ 104,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जबकि चांदी 2,232 रुपये महंगी होकर 122,603 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.

रिटेल में कितनी है कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर 1 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 105380 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, 31 अगस्‍त को भी इसके रेट यही थे. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव सोमवार को 96600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. इसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.

क्‍यों सोने में आया उछाल?

जानकारों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस महीने ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं ने इस कीमती धातु को और आकर्षक बना दिया. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कमजोरी के संकेतों और ट्रंप प्रशासन के टैरिफ युद्ध के बीच रेट कट की उम्मीदें बढ़ रही हैं. इससे सोने और चांदी की मांग बढ़ गई है. ट्रेडर्स का मानना है कि अगर फेड सितंबर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करता है, तो सोने की कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं.

भारत बढ़ा रहा गोल्‍ड रिजर्व

भारत अब विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में डॉलर की जगह सोने को तरजीह दे रहा है. अमेरिकी ट्रेजरी और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने बीते एक साल में अमेरिकी ट्रेजरी बिल्स में निवेश घटाया है, जबकि सोने की खरीद में जबरदस्त इजाफा किया है. भारत के पास जून 2025 तक अमेरिका के ट्रेजरी बिल्स में 227 बिलियन डॉलर की होल्डिंग थी, जो पिछले साल जून 2024 में 242 बिलियन डॉलर थी. RBI ने अपने गोल्‍ड रिजर्व में इजाफा किया है, जो जून 2025 तक 879.98 मीट्रिक टन हो गया, जबकि पिछले साल जून में यह 840.76 मीट्रिक टन था. इस दौरान RBI ने लगभग 39.22 मीट्रिक टन सोना खरीदा.