पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी, Anondita Medicare की 90% प्रीमियम पर एंट्री, इन 2 IPO ने भी कराई कमाई
1 सितंबर को मार्केट में 3 IPO ने एंट्री ली, जिनमें अनोंदिता के शेयरों की सबसे ज्यादा पर लिस्टिंग हुई, वहीं दूसरे आईपीओ ने भी निवेशकों की कमाई कराई. हालांकि शिवाश्रित फूड्स के शेयरों में बाद में लोअर सर्किट लग गया.

Anondita Medicare vs Classic Electrodes vs Shivashrit foods listing: सोमवार यानी 1 सितंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर तीन नई कंपनियों के शेयरों ने शानदार डेब्यू किया, जिससे पहले ही दिन निवेशकों की लॉटरी लग गई. एक आईपीओ ने जहां 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर निवेशकों की चांदी कराई तो वहीं बाकी दो अन्य आईपीओ ने भी अपने प्राइस बैंड से ज्यादा पर लिस्ट होकर निवेशकों की अच्छी कमाई कराई.
Anondita Medicare के शेयरों का धमाकेदार आगाज
Anondita Medicare लिमिटेड के शेयर IPO प्राइस बैंड से 90% ऊपर लिस्ट हुए, जबकि क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड ने 14.94% प्रीमियम के साथ मजबूत शुरुआत की. आनोंदिता मेडिकेयर के शेयर NSE SME पर ₹275.50 पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस बैंड ₹145 से पूरे 90% ज्यादा है.
GMP से ज्यादा पर लिस्टिंग
यह प्रीमियम ग्रे मार्केट अनुमानों से भी कहीं ज्यादा है. लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड शेयर 61% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का 69.5 करोड़ रुपये का SME IPO 22 से 26 अगस्त तक खुला था, जो 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें 47.93 लाख शेयर ₹137-145 के प्राइस बैंड पर ऑफर किए गए थे. कंपनी, जो फ्लेवर्ड मेल कंडोम्स (फ्लैगशिप ब्रांड ‘कोबरा’) का निर्माण करती है.
Classic Electrodes (India) ने भी किया कमाल
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) के शेयर NSE SME पर ₹100 पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस बैंड ₹87 से 14.94% ऊपर है. यानी इसने भी पहले ही दिन निवेशकों को अच्छी कमाई कराई. 41.51 करोड़ रुपये का यह SME IPO 22 से 26 अगस्त तक खुला था, जो 179.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
1997 में स्थापित कोलकाता आधारित यह कंपनी वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स जैसे इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर्स बनाती है, जो कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग व हेवी इंजीनियरिंग सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (धूलागढ़, वेस्ट बंगाल और झज्जर, हरियाणा) हैं, और FY24 में रेवेन्यू ₹194 करोड़ और PAT ₹12.28 करोड़ रहा.
Shivashrit Foods की मामूली बढ़त के साथ लिस्टिंग
Shivashrit फूड्स के शेयर सोमवार को एनएसई एसएमई पर 4.6% प्रीमियम के साथ ₹148.50 पर लिस्ट हुए. हालांकि इसके बाद शेयर की कीमतों में लोअर सर्किट लग गया. Shivashrit फूड्स लिमिटेड का 70.03 करोड़ रुपये का SME IPO 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने इश्यू प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर तय किया था. यह IPO 43 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू (61.29 करोड़ रुपये) और 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS, 8.75 करोड़ रुपये) का मिश्रण था.
Latest Stories

इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

NSE और BSE ने MTNL पर लगाया जुर्माना, इस वजह से सेबी ने उठाया कदम, जानें कहां हुई गड़बड़ी

कुबेर का खजाना न बन जाए ये 4 इंफ्रा स्टॉक्स! 52 वीक हाई से 46% तक सस्ते मिल रहे ये शेयर, रखें नजर
