कुबेर का खजाना न बन जाए ये 4 इंफ्रा स्टॉक्स! 52 वीक हाई से 46% तक सस्ते मिल रहे ये शेयर, रखें नजर
सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिए जाने के चलते इससे जुड़ी कंपनियों को फायदा हो रहा है. हालांकि अभी कई दिग्गज कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर अपनी 52 वीक हाई से डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन इन्हें पोर्टफोलियो में शामिल करना भविष्य में बेहतर रिजल्ट दे सकता है.

Infra stocks in focus: देश की 26 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की चाहत में इंफ्रास्ट्रक्चर एक मजबूत भूमिका निभा रहा है. सरकार भी इस सेक्टर को उठाने पर जोर दे रही है. इंफ्रा सेक्टर में 2025 तक 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की योजना है, जिसमें नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) के तहत ऊर्जा, सड़कें, रेलवे और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा है. इससे इंफ्रा स्टॉक्स को आने वाले दिनों में फायदा मिल सकता है. अगर आप भी ऐसे शेयरों में निवेश के मौके तलाश रहे हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे इंफ्रा स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो अपने 52-वीक हाई से अभी 46% तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी अभी ये शेयर सस्ते में मिल रहे हैं, लेकिन ये कंपनियां मजबूत ऑर्डर बुक के साथ भविष्य की ग्रोथ का संकेत दे रही हैं.
Patel Engineering Limited
मजबूत ग्रोथ और 3,132 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का स्टॉक सोमवार को बढ़त के साथ 37.15 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. 16 सितंबर 2024 को इसका 52-वीक हाई 62.8 रुपये था, यानी वर्तमान कीमत से लगभग 40.84% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
कैसे हैं फाइनेंशियल्स?
वित्तीय मोर्चे पर पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड Q1 FY26 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 12% YoY बढ़कर 1,233 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 47% YoY उछलकर 81 करोड़ रुपये पहुंचा. ट्रेडब्रेन्स के मुताबिक Q1 FY26 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 16,285.4 करोड़ रुपये दर्ज की, जो FY19 (10,215 करोड़) से 7.75% थी.
KNR Constructions
5,416.5 करोड़ रुपये वाली इस कंपनी का शेयर आज 191.50 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. 6 सितंबर 2024 का 52-वीक हाई 360.3 रुपये था, यानी ये शेयर अभी 46.85% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इस पर नजर रखना भी फायदेमंद हो सकता है.
कैसे हैं फाइनेंशियल्स?
Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 38% YoY घटकर 613 करोड़ रुपये पहुंच गया, वहीं नेट प्रॉफिट भी 26% YoY कम होकर 123 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि जून 2025 तक ऑर्डर बुक 8,305 करोड़ रुपये दर्ज की गई. जिसमें माइनिंग 43%, रोड्स (HAM) 21%, इरिगेशन 17%, पाइपलाइन 13% और अन्य रोड्स 6% का हिस्सा है.
H.G. Infra Engineering Limited
इस इंफ्रा कंपनी का स्टॉक 1 सितंबर को 974.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह अपने 52-वीक हाई 1,644.15 रुपये से 40.74% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. मगर इंफ्रा सेक्टर की ग्रोथ से इस शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है. इसका मार्केट कैप 6,343 करोड़ रुपये है.
कैसे हैं फाइनेंशियल्स?
Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 3% YoY घटकर 1,482 करोड़ रुपये रहा, और नेट प्रॉफिट 39% YoY कम होकर 99 करोड़ रुपये हो गया. फिर भी, Q1 FY26 तक 14,656.3 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी को लंबे समय की स्थिरता देती है. इंफ्रा सेक्टर की चुनौतियों के बावजूद, यह स्टॉक रिकवरी की उम्मीद जगाता है.
Ashoka Buildcon Limited
अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयर आज 3 फीसदी से उछाल के साथ 178 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. कंपनी का मार्केट कैप् लगभग 4,856.5 करोड़ रुपये है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई 319 रुपये से 44.20% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. यानी इस सस्ते शेयर में नजर रखना फायदेमंद हो सकता है.
कैसे हैं फाइनेंशियल्स?
Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 23% YoY घटकर 1,887 करोड़ रुपये रहा, लेकिन नेट प्रॉफिट 44% YoY बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो गया. जून 2025 तक ऑर्डर बुक 15,886 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 के 10,356 करोड़ से दोगुनी से ज्यादा ग्रोथ दिखाती है.
यह भी पढ़ें: 1242% तक रिटर्न देने वाले सेमीकंडक्टर स्टॉक का कहीं पलट ना जाए पासा! जानें क्या है रिस्क, किन पर होगा सीधा असर?
Bondada Engineering Limited
रिन्यूएबल एनर्जी के इस दमदार प्लेयर का मार्केट केप 4,399 करोड़ रुपये है. Bondada Engineering के शेयर 1 सितंबर को 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 404.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 2 सितंबर 2024 को इसका 52-वीक हाई 723.45 रुपये था, यानी ये शेयर अभी 44.09% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
कैसे हैं फाइनेंशियल्स?
FY25 में रेवेन्यू 116% YoY बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये हो गया, और नेट प्रॉफिट 155% YoY उछलकर 79 करोड़ रुपये पहुंचा. रिपोर्ट के मुताकिब मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 5,044 करोड़ रुपये रहा, जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी से 3,589 करोड़, टेलीकॉम से 1,091 करोड़, इंडियन रेलवेज से 228 करोड़ और अन्य प्रोडक्ट्स से 136 करोड़ का योगदान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Suzlon के शेयर बनेंगे रॉकेट, आ सकती है 42 फीसदी की जोरदार उछाल; ब्रोकरेज ने सेट किया बंपर प्राइस टारगेट

3 महीने में पैसा लगभग डबल, FIIs ने खरीदे 10 लाख शेयर, भाव ₹2 से कम; कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज!

‘Make In India’ से कंपनी को मिल रहा धमाकेदार फायदा, DRDO-DPSUs दे रहे बड़ा ऑर्डर; 2 दिन में 14% भागा शेयर
