SCO Summit: मोदी-पुतिन की खास मुलाकात आज, अमेरिकी दबाव के बीच भारत-रूस की दोस्ती पर नजर, ये होगा एजेंडा

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के मौके पर 1 सितंबर को पीएम मोदी रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान ट्रंप टैरिफ से निपटने से लेकर कई दूसरे अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी.

पीएम मोदी की आज पुतिन से होगी मुलाकात Image Credit: money9

SCO Summit 2025: पीएम नरेंद्र मोदी 1 सितंबर यानी आज चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब भारत पर ट्रंप प्रशासन का रूसी तेल खरीदने को लेकर दबाव बढ़ रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को तियानजिन में एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान इसकी पुष्टि की.

विदेश सचिव मिस्री ने जानकारी दी कि पीएम मोदी पहले SCO के पूरे सत्र को संबोधित करेंगे, जहां वह क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत के दृष्टिकोण को पेश करेंगे. इसके बाद वह राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद वे भारत के लिए रवाना होंगे.

क्या है एजेंडा?

यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद मोदी और पुतिन की यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात होगी. दोनों नेता आखिरी बार अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स समिट के दौरान मिले थे. सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में भारत-रूस ऊर्जा सहयोग, व्यापार संतुलन और रूसी सुदूर पूर्व व आर्कटिक शेल्फ में संयुक्त ऊर्जा संसाधन जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसी के साथ भारत रूस के साथ अपने निर्यात को बढ़ाने पर जोर दे रहा है, खासकर दवाओं, कृषि उत्पादों और कपड़ा क्षेत्र में. वर्तमान में रूस भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा साझेदार है.

ट्रंप टैरिफ से करीब आए भारत-रूस

7 अगस्त को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्‍त शुल्क लगाने वाले कार्यकारी आदेश के बाद, जो 27 अगस्त से लागू हुआ, भारत और रूस के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी है. इस दौरान मोदी और पुतिन ने दो बार फोन पर बात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 अगस्त को मास्को में अपने रूसी समकक्ष से मिले, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल अगस्त के पहले सप्ताह में रूस गए.

यूक्रेनी राष्‍ट्रपति से भी हुई बात

पुतिन के साथ बैठक से पहले मोदी ने हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की थी. पीएम मोदी ने कहा कि टैरिफ के लिए चल रहे संघर्ष, इसके मानवीय पहलुओं और शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत इस दिशा में सभी प्रयासों का पूर्ण समर्थन करता है. वहीं, SCO समिट के दौरान शनिवार को मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. यह मुलाकात 2024 के कजान ब्रिक्स समिट के बाद उनकी पहली बैठक थी.