इस PSU का गिफ्ट! कंपनी का बड़ा ऐलान, लगातार भर रही निवेशकों की झोली
NALCO ने बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का 50 फीसदी है. डिविडेंड को AGM में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा. कंपनी का मार्केट कैप 34,194 करोड़ रुपये है. पिछले तीन महीनों में स्टॉक 3.23 फीसदी चढ़ा है और एक साल की अवधि में 1.96 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की है.

NALCO Dividend: सरकारी नवरत्न कंपनी नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए 19 सितम्बर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. NALCO का डिविडेंड देने का ट्रैक रिकॉर्ड पहले से ही मजबूत रहा है, और यही कारण है कि यह खबर डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों को अपनी ओर खींच रही है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या रिकॉर्ड डेट से पहले यह स्टॉक खरीदना सही कदम होगा.
रिकॉर्ड डेट और एजीएम
कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 19 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) रखी गई है. वहीं, कंपनी की 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 26 सितम्बर 2025 को होगी. AGM के दौरान डिविडेंड को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और उसके बाद भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.
डिविडेंड डिटेल्स
NALCO ने बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का 50 फीसदी है. डिविडेंड को AGM में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा. एक बार मंजूरी मिलते ही डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा, जिसकी घोषणा 7 अगस्त 2025 को की गई थी.
कंपनी लगातार दे रही डिविडेंड

बुक क्लोजर और वोटिंग
कंपनी ने बताया कि बुक क्लोज़र 20 सितम्बर 2025 से 26 सितम्बर 2025 तक रहेगा. इस दौरान केवल वही निवेशक डिविडेंड और AGM में वोटिंग के हकदार होंगे जिनका नाम 19 सितम्बर तक शेयर रजिस्टर या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में होगा. वहीं, ई-वोटिंग 23 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर
NALCO के शेयरों का हाल
29 अगस्त 2025 तक NALCO का मार्केट कैप 34,194 करोड़ रुपये है. स्टॉक 29 अगस्त को 0.75 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में इसमें 1.42 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, पिछले तीन महीनों में स्टॉक 3.23 फीसदी चढ़ा है और एक साल की अवधि में 1.96 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 28 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सितंबर सीरीज की शानदार ओपनिंग; सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयर चढ़े

इन 7 कंपनियों की फाइनल डिविडेंड के लिए आज एक्स डेट, साथ में ये कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, देखें पूरी लिस्ट

ये इंश्योरेंस कंपनी हर शेयर पर देगी 10 रुपये डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट फाइनल, जानें कब मिलेगा पैसा
