सितंबर सीरीज की शानदार ओपनिंग; सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयर चढ़े

निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. इसके बाद निफ्टी बैंक, ऑटो, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: सितंबर सीरीज के पहले कारोबारी दिन, 1 सितंबर को बाजार तेज खुला. बाजार पर कहीं ना कहीं SCO समिट का असर देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310 अंकों की तेजी के साथ 80,102 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 87 अंक चढ़कर 24,511 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी और महज 5 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट पर एक नजर


शुरुआती कारोबार के दौरान ब्रॉडर मार्केट में, NSE मिडकैप 100 इंडेक्स 0.84 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा था.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान

निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. इसके बाद निफ्टी बैंक, ऑटो, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावएलटीपी (LTP)% बदलाव
इंफोसिस (INFY)1,476.701,500.501,476.201,469.601,498.001.93%
टेक महिंद्रा (TECHM)1,485.001,502.401,485.001,481.401,501.601.36%
बजाज ऑटो (BAJAJ-AUTO)8,665.008,750.008,665.008,631.508,741.001.27%
पावर ग्रिड (POWERGRID)276.00279.75276.00275.25278.651.24%
विप्रो (WIPRO)249.42252.99249.40249.41252.451.22%
सोर्स-NSE,समय-9:28 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावएलटीपी (LTP)% बदलाव
जियो फाइनेंशियल (JIOFIN)311.70313.35307.20311.70308.15-1.14%
रिलायंस (RELIANCE)1,356.001,357.001,340.601,357.201,350.60-0.49%
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)2,659.802,661.002,643.202,659.802,650.00-0.37%
मारुति (MARUTI)14,790.0014,808.0014,722.0014,791.0014,746.00-0.30%
सन फार्मा (SUNPHARMA)1,599.001,600.201,586.501,594.501,591.30-0.20%
सोर्स-NSE,समय-9:28 AM

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर

लगभग सभी एशियाई बाजारों में गिरावट( 9:09 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 29 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 818 अंकों की भारी बिकवाली रही.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी हल्की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 255 अंकों की कमजोरी रही.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही थी.

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

भारत के प्रमुख शेयर बाजार इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद गिरावट के साथ बंद हुए थे. 29 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान निफ्टी 24,500 के नीचे फिसल गया. यह लगातार गिरावट का एक और सत्र रहा, जहां बाजार ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के आर्थिक असर से दबाव में रहा. दिन के अंत में सेंसेक्स 270.92 अंक (0.34 फीसदी) टूटकर 79,809.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 74.05 अंक (0.30 फीसदी) गिरकर 24,426.85 पर बंद हुआ. बाजार की चौड़ाई भी कमजोर रही—करीब 1838 शेयरों में तेजी, 2052 शेयरों में गिरावट और 147 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.