इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर

इन तीनों कंपनियों CMS Info Systems, Dixon Technologies और TD Power Systems में FIIs और DIIs का भरोसा साफ झलकता है. लंबी अवधि में यह भरोसा निवेशकों के लिए रिटर्न में बदल सकता है. अगर आप अपनी वॉचलिस्ट में मजबूत और भरोसेमंद स्टॉक्स शामिल करना चाहते हैं, तो ये तीन नाम आपके लिए अहम साबित हो सकते हैं.

FII-DII Stock Image Credit: Canva

FII-DII Portfolio Stocks: शेयर बाजार में जब विदेशी निवेशक (FIIs) और घरेलू निवेशक (DIIs) किसी कंपनी में 20 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखते हैं, तो यह संकेत देता है कि बड़े निवेशकों को उस कंपनी के भविष्य पर पूरा भरोसा है. ऐसे स्टॉक्स लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने वाला माना जाता है. आइए नजर डालते हैं तीन ऐसी कंपनियों पर, जिनमें FIIs और DIIs दोनों ने जमकर पैसा लगाया है. अब इन पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.

CMS Info Systems

सोर्स-TradingView

नतीजे (Q1FY26)

Dixon Technologies

सोर्स-TradingView

नतीजे (Q1FY26)

TD Power Systems

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- BSE vs Angel One vs CDSL: 52-वीक हाई से 37% तक टूटे शेयर, जानें कहां बना मौका और कौन सब पर भारी

नतीजे (Q1FY26)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.