ये इंश्योरेंस कंपनी हर शेयर पर देगी 10 रुपये डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट फाइनल, जानें कब मिलेगा पैसा
इंश्योरेंस कंपनी GIC Re ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. ऐसे में रिकॉर्ड डेट से पहले तक कंपनी के शेयर रखने वालों को इसका फायदा मिलेगा. कंपनी के शेयरों की प्रदर्शन की बात करें तो इसने लंबे समय में बेहतर रिटर्न दिया है. तो क्या है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल.

GIC Re final dividend: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) ने अपने शेयरधारकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. इस डेट से पहले तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा. हालांकि इस प्रस्ताव पर मंजूरी कंपनी की आगामी 53वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मिलेगी.
कितना मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि SEBI के नियमों के तहत, बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये (यानी 200% डिविडेंड) देने की सिफारिश की है. अगले एजीएम में इस पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है. GIC Re ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर, 2025 तय की है. यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास GIC के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.
कब मिलेगा पैसा?
डिविडेंड का भुगतान AGM में मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. यह AGM कंपनी की 53वीं वार्षिक आम बैठक होगी. AGM की तारीख की घोषणा जल्द की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाने वाली कंपनी का IPO बन सकता है जैकपॉट, लिस्टिंग से पहले ही GMP ₹85 से सीधे ₹89 पहुंचा
शेयर प्राइस का हाल
29 अगस्त यानी शुक्रवार को GIC का शेयर ₹363.70 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹366.65 से 0.80% नीचे था. एक साल में भले ही इसके शेयरों का प्रदर्शन खराब रहा हो, लेकिन तीन साल में इसने 193 फीसदी और 5 साल में 148 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹63,807.53 करोड़ है और यह BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा भी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सितंबर सीरीज की शानदार ओपनिंग; सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयर चढ़े

इन 7 कंपनियों की फाइनल डिविडेंड के लिए आज एक्स डेट, साथ में ये कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, देखें पूरी लिस्ट

इस PSU का गिफ्ट! कंपनी का बड़ा ऐलान, लगातार भर रही निवेशकों की झोली
