देश-विदेश की ब्रोकरेज SBI पर बुलिश, बोला- इतना जाएगा भाव, जानें किसने कितना दिया टारगेट
तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के मन में ये सवाल है कि SBI में पैसा लगाएं या नहीं. जानी मानी ब्रोकरेज हाउस ने इस पर अपनी राय दी है. जिसमें देश और विदेशी की फर्म हैं. ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए टारगेट दिया है.

SBI Target Price: सोमवार सुबह के कारोबार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. शेयर 804.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 807 रुपये पर खुला और 822.85 रुपये तक पहुंच गया. यह तेजी कंपनी के जून तिमाही (Q1FY26) के दमदार नतीजों के बाद आई है. SBI का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 19,160 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 17,035 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इन सब के बीच कई सारे ब्रोकरेज हाउस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस दिया है.

HSBC की राय
- रेटिंग: Buy
- टारगेट प्राइस: 960 रुपये
- कमाई उम्मीद से बेहतर रही, खासकर ट्रेज़री इनकम के चलते.
- लोन ग्रोथ अच्छी रहने की संभावना, NIM को सपोर्ट मिलेगा.
UBS की राय
- रेटिंग: Neutral
- टारगेट प्राइस: 880 रुपये
- मार्जिन उम्मीद के मुताबिक, अन्य इनकम और खर्चों पर कंट्रोल से नतीजे बेहतर.
- बिजनेस ग्रोथ साधारण रही, लेकिन मैनेजमेंट लोन ग्रोथ को लेकर आत्मविश्वास में.
CLSA की राय
- रेटिंग: Outperform
- टारगेट प्राइस: 1050 रुपये
- कोर प्रॉफिट अनुमान से 32 फीसदी ज्यादा, लोन ग्रोथ सेक्टर से तेज.
- एसेट क्वालिटी मजबूत, स्लिपेज अनुमान से कम.
Jefferies की राय
- रेटिंग: Buy
- टारगेट प्राइस: 970 रुपये
- 12 फीसदी सालाना मुनाफा बढ़ोतरी, ट्रेज़री गेन और कम खर्चों का फायदा.
- NIM में मामूली 10bps की गिरावट, एसेट क्वालिटी स्थिर.
इसे भी पढ़ें- कमाई का पावरहाउस! इन 5 कंपनियों का मुनाफा 800% तक पहुंचा, निवेशक इनके शेयरों पर रखें नजर!
Morgan Stanley (MS) की राय
- रेटिंग: Equal-weight
- टारगेट प्राइस: 885 रुपये (पहले 850 रुपये)
- कोर परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक, RoA 1 फीसदी से ऊपर.
- NII में थोड़ी कमी, लेकिन कम खर्चों ने संतुलन बनाया.
एसेट क्वालिटी और NPA
- बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो 1.83 फीसदी रहा, जो साल-दर-साल 38 बेसिस पॉइंट (bps) बेहतर हुआ है.
- नेट NPA रेशियो 0.47 फीसदी रहा, इसमें साल-दर-साल 10 bps का सुधार हुआ.
- प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 74.49 फीसदी है, जबकि AUCA (Written-off Accounts) को मिलाकर यह 91.71 फीसदी है.
- Q1FY26 में स्लिपेज रेशियो 0.75 फीसदी रहा. यह पिछले साल से 9 bps बेहतर है.
- इस तिमाही का क्रेडिट कॉस्ट 0.47 फीसदी हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कर्ज रहित कंपनी को मिला ₹400000000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 82% रिटर्न दे चुका शेयर

नहीं रुक रही इस पेनी स्टॉक की तेजी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, 14 अगस्त को हो सकता है खास फैसला!

बदल गया इस मल्टीबैगर का नाम, 5 साल में 3300% रिटर्न, नए अवतार में भाव 40 रुपये से कम
